कोरिया: जिले के सोनहत सोसाइटी में खाद चोरी मामले में राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने राज्य स्तरीय जांच की बात कही है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. उन्होंने मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
ये था मामला
बीते महीने सोनहत सोसाइटी में रखे 758 बोरी खाद चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरी ओर कई और भी तथ्य सामने आए थे. बताया जाता है कि पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को लंबे समय से थाने में रखकर पूछताछ की. इस मामले में युवक के परिजनों ने न्यायालय में शरण ली, जिसके बाद कोर्ट के नोटिस आने पर पुलिस ने कार्रवाई की.
जनवरी और फरवरी महीने की खाद
इसके साथ ही साथ सोनहत समिति के जिस खाद की चोरी का मामला दर्ज कराया गया है वो जनवरी और फरवरी महीने की तारीख को अंतिम बार समिति में आई थी. समिति में आई खाद की बोरियों में खाद की मैन्युफैक्चरिंग जनवरी 2019 अंकित है, जो जनवरी और फरवरी में समिति में पहुंचा है.
मैन्युफैक्चरिंग डेट में बदलाव
वहीं दूसरी और पुलिस ने जिस खाद की बोरियों को बरामद किया है उन सभी बोरियों पर मैन्युफैक्चरिंग डेट मार्च और अप्रैल 2019 अंकित है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस ने जो खाद की बोरियों को बरामद की है वो समिति से चोरी की गई खाद की बोरियां नहीं है.
बड़े घोटाले की आशंका
ऐसे में समिति में सवाल खड़ा होता है कि चोरी की गई इन खाद की बोरियां जिनमें जनवरी अंकित है उनमें मार्च-अप्रैल की मैन्युफैक्चरिंग डेट कैसे डाली जा सकती है? कुल मिलाकर ये पूरा मामला किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहे है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में कब तक सच्चाई सामने आती है.