कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में वनविभाग की ओर से वन्यजीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा हैं. इसके तहत वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से जागरूकता रैली निकाली गई और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
इस रैली में वन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया और पर्यावरणविद, शिक्षा जगत के सदस्यों को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरुक करने की कोशिश की. यह रैली डीएफओ कार्यालय से शहर के मुख्य चौराहे तक रैली निकाली गई. जिसमें वन्य प्राणी की सुरक्षा संबधित नारे लगाए गए.
इस रैली का मुख्य उदेश्य वन्य प्राणी और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करना था ताकि वन्य प्राणियों के प्रति लोगों में उदासीनता खत्म हो सके.