कोरिया : भारतीय जनता पार्टी सोनहत ने किसानों की समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में छत्तीसगढ़ सरकार से धान खरीदी केन्द्रों में शत-प्रतिशत बोरा उपलब्ध कराने की मांग की गई है.
ग्राम बढ़वार के किसानों का धान खरीदी केंद्र रामगढ़ कर दिया गया है. किसानों ने सोनहत को धान खरीदी केंद्र बनाने की मांग की है. साथ ही फसल बीमा के लिए पावती देने की भी मांग की है. बीजेपी कार्यकर्ताओ का कहना है कि किसानों का फसल बीमा के नाम पर पावती नहीं दिया जा रहा है. फसल बीमा की पावती देने से किसान फसल के नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति राशि की मांग कर सकेंगे. इससे किसानों को लाभ होगा.
पढ़ें : 5 करोड़ बार राम नाम लिख कर ललित ने बनाई अद्भुत पेंटिंग्स
कांग्रेस सरकार ने नहीं किया वादा पूरा
जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष मनोज साहू ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान काग्रेंस सरकार ने गंगा जल पकड़ कर जो वादा किया था उसे भूल चुकी है. काग्रेंस ने किसानों को कहा था कि हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रुपये दिया जाऐगा. दो साल पूरे हो गए हैं अब तक पूरी राशि किसानों के खाते में नहीं आई है. इस साल जूट बोरों को किसानों के घरों में छापेमारी कर प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब जब बारदानों कि कमी हो रही तो किसानों से अपने धान को 50 प्रतिशत जूट के बोरों में और 50 प्रतीशत अन्य बोरियों मे लाने का दबाव बनाया जा रहा है.