ETV Bharat / state

कोरिया में 14 लाख की ठगी करने वाली मास्टरमाइंड युवती दिल्ली से गिरफ्तार - लाख की ठगी करने वाली मास्टरमाइंड युवती गिरफ्तार

14 लाख रुपए की ठगी के मामले में मनेन्द्रगढ़ थाना पुलिस (Manendragarh Police Station) ने धोखाधड़ी की मास्टरमाइंड युवती को दिल्ली से गिरफ्तार (Mastermind Girl Arrested From Delhi) किया है.

Manendragarh Police Station
मास्टरमाइंड युवती दिल्ली से गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 5:22 PM IST

कोरिया: सहारा कंपनी से मानहानि (Defamation From Sahara Company) के 70 लाख रुपय पाने की आस में एक परिवार लगभग 14 लाख रुपए की ठगी (14 lakh fraud) का शिकार हो गया. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धोखाधड़ी की मास्टरमाइंड युवती को दिल्ली से गिरफ्तार (Mastermind Girl Arrested From Delhi) किया है. जहां उसे आज मनेंद्रगढ़ न्यायालय (Manendragarh Court) में पेश किया गया.

सहारा में ऑफिसर होना बताया

मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी (Manendragarh police station in-charge) सचिन सिंह ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में रहने वाले विजय कुमार वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अंजलि नाम की महिला ने उसे फोन कर कहा था कि आपका सहारा कंपनी में जो पैसा जमा है वह वापस मिल जाएगा. युवती ने पीड़ित को फोन पर बताया था कि वह एसीबीआई में अधिकारी के तौर पर काम करती है.

14 लाख की ठगी करने वाली मास्टरमाइंड युवती गिरफ्तार

13 लाख 78,000 रुपये की ठगी

इस दौरान युवती की बातों में आकर पीड़ित विजय कुमार सिंह ने 13 लाख 78,000 उसके खाते में जमा करा दिए. इसके बाद युवती का फोन आना बंद हो गया. मामले में एसपी संतोष सिंह की ओर से लगातार पुराने अनसुलझे मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही थी. इस पर मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह सहित पुलिस टीम के साथ दिल्ली रवाना हुए और वहां कैंप कर आरोपियों की पतासाजी की.

Mastermind girl  arrested
मास्टरमाइंड युवती दिल्ली से गिरफ्तार

युवती के कब्जे से ये हुआ बरामद

इसी दौरान दिल्ली के अशोक नगर में रहने वाली नैना सिंह की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस को युवती के कब्जे से 9 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और एक पेन कार्ड मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. युवती के गिरफ्तार होने के बाद अन्य ठगी के मामलों के खुलासे होने की बात सामने आ रही है.

कोरिया: सहारा कंपनी से मानहानि (Defamation From Sahara Company) के 70 लाख रुपय पाने की आस में एक परिवार लगभग 14 लाख रुपए की ठगी (14 lakh fraud) का शिकार हो गया. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धोखाधड़ी की मास्टरमाइंड युवती को दिल्ली से गिरफ्तार (Mastermind Girl Arrested From Delhi) किया है. जहां उसे आज मनेंद्रगढ़ न्यायालय (Manendragarh Court) में पेश किया गया.

सहारा में ऑफिसर होना बताया

मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी (Manendragarh police station in-charge) सचिन सिंह ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में रहने वाले विजय कुमार वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अंजलि नाम की महिला ने उसे फोन कर कहा था कि आपका सहारा कंपनी में जो पैसा जमा है वह वापस मिल जाएगा. युवती ने पीड़ित को फोन पर बताया था कि वह एसीबीआई में अधिकारी के तौर पर काम करती है.

14 लाख की ठगी करने वाली मास्टरमाइंड युवती गिरफ्तार

13 लाख 78,000 रुपये की ठगी

इस दौरान युवती की बातों में आकर पीड़ित विजय कुमार सिंह ने 13 लाख 78,000 उसके खाते में जमा करा दिए. इसके बाद युवती का फोन आना बंद हो गया. मामले में एसपी संतोष सिंह की ओर से लगातार पुराने अनसुलझे मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही थी. इस पर मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह सहित पुलिस टीम के साथ दिल्ली रवाना हुए और वहां कैंप कर आरोपियों की पतासाजी की.

Mastermind girl  arrested
मास्टरमाइंड युवती दिल्ली से गिरफ्तार

युवती के कब्जे से ये हुआ बरामद

इसी दौरान दिल्ली के अशोक नगर में रहने वाली नैना सिंह की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस को युवती के कब्जे से 9 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और एक पेन कार्ड मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. युवती के गिरफ्तार होने के बाद अन्य ठगी के मामलों के खुलासे होने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.