कोरिया : बैकुण्ठपुर में स्थित रामानुज प्रताप सागर (झुमका बांध) के नाम से प्रसिद्ध है, जहां इन दिनों झूमका बोटिंग क्लब का संचालन किया जा रहा है. पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जा रहे झुमका बोटिंग क्लब में छत्तीसगढ़ का पहला मछलीनुमा फिश एक्वेरियम बनाया जा रहा है. इस बांध में अनोखी मछलियों का संसार देखने को मिलेगा. प्रदेश का इकलौता फिश एक्वेरियम झुमका बांध के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाएगा.
झुमका बांध की खूबसूरती को देखने के लिए कोरिया ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ और अन्य राज्य के पर्यटक भी आते हैं. झुमका बांध की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. साथ ही वाटर एक्टिविटी, योगा एक्टिविटी, चौपाटी आदि की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी, ताकि आसपास के लोगों को अन्य माध्यमों से रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके.
पढ़ें : रायगढ़: छत्तीसगढ़ी कलाकार पुष्पा बेहरा ने की आत्मदाह की कोशिश, घरेलू कारणों से उठाया घातक कदम
झुमका बांध के विकास पर होगा काम
मत्स्य विभाग की ओर से लगभग 3 साल से बनाये जा रहे प्रदेश के इकलौते फिश एक्वेरियम का जल्द लोकार्पण किया जायेगा. इसका जायजा लेने के लिए खुद कोरिया कलेक्टर झुमका बांध पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. वहीं झुमका वोटिंग क्लब में आधुनिक पार्क, कैंटीन गार्डन, आधुनिक लाइटिंग, रेस्टोरेंट सहित कई सुविधाएं विकसित की जा रही है.