कोरिया : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए कलेक्टर एसएन राठौर ने पांच दिनों का लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत दिया है. 23 से 27 सितंबर तक लगाए गए लॉकडाउन को लेकर प्रशासन के साथ पुलिस अमला भी मुस्तैद है. लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
नगर निगम चिरमिरी में तीन नगरपालिका मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, और शिवपुर के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयों और ग्यारह बड़ी ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन लगाया गया है. जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है. इमरजेंसी में बिना पास के आवाजाही पर रोक लगाई गई है.
पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 98 हजार 565,अब तक 777 मौत
कोरिया में बढ़ सकता है लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान दूध,फल, सब्जी किराना की दुकानों के खुलने का समय सुबह सात से दस बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि पेट्रोल पंप और मेडिकल की दुकानों को लॉकडाउन में छूट दी गई है. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की पचास प्रतिशत उपस्तिथि के साथ लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. बैंकों में भी कामकाज बंद है. स्थिति को देखते हुए एक बार फिर कोरिया जिले में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने लोगों से खुद जागरूक रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही है.