रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 5 फरवरी की देर रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में विदेशी युवती ने एक एक्टिवा को ठोकर मार दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने विदेशी युवती के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला है कि विदेशी युवती देह व्यापार से जुड़ी हुई थी. विदेशी युवती की निशानदेही पर पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े 11 आरोपियों को आज धर दबोचा है.
वीआईपी रोड में विदेशी युवती के हंगामे पर खुलासा : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटलों में देह व्यापार संचालित करने का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. क्राइम एएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि 5 फरवरी की देर रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड पर कार चला रही विदेशी युवती ने शराब के नशे में एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी. पकड़े जाने पर विदेशी युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया था. वहीं, एक्टिवा सवार तीन युवक गमभीर रूप से घायल हुए थे, जिसमें से एक युवक अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ : इस घटना में पीड़ित शाहरुख खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने तेलीबांधा में धारा 281, 125 (ए) 110, 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने घटनास्थल से उज़्बेकिस्तान की रहने वाली विदेशी युवती नोदिरा सहित उसके एक पुरुष साथी भावेश आचार्य को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस ने विदेशी युवती और उसके पुरूष साथी से पूछताछ किया, तब देह व्यापार के गिरोह का खुलासा हुआ. देह व्यापार के लिए अलग अलग राज्यों सहित विदेश से युवतियों को रायपुर के होटल में बुलाया जाता था.
पूछताछ में पता चला कि विदेशी युवती को दलाल जुगल कुमार ने देह व्यापार के लिए मुंबई से बुलाकर रायपुर के एक होटल में रुकवाया था. आरोपी भावेश आचार्य ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह देह व्यापार करने वाले दलाल जुगल कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया और विदेशी युवती को बुलाने के लिए बोला था. इसके बदले में उसने दलाल जुगल को 27 हजार रुपए दिया था : संदीप मित्तल, एएसपी क्राइम, रायपुर
फरार दलाल प. बंगाल से गिरफ्तार : घटना के बाद आरोपी दलाल जुगल कुमार राय फरार हो गया था, जिसे बुधवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. देह व्यापार गिरोह से जुड़े कुल 11 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा और सरस्वती नगर में धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की जा रही है. देह व्यापार संचालित करने वाला दलाल पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. इसके साथ ही 10 अन्य आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर, कवर्धा और अंबिकापुर के रहने वाले हैं.