ETV Bharat / state

koriya crime news कोरिया पुलिस ने समर्सिबल पंप चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा

koriya crime news कोरिया जिले के गौठान से सबमर्सिबल पम्प चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 5 नग सिचाई पम्प 13 नग और 2 नग कंप्यूटर सेट बरामद किया है.mcb latest news

Police arrested gang stealing submersible pump
कोरिया में समर्सिबल पंप की चोरी
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:54 PM IST

कोरिया: koriya crime कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पोटेडांड स्थित गौठान से सबमर्सिबल पम्प चोरी हो गया था. मामले की शिकायत पंचायत सचिव उमेश कुमार पैकरा ने बैकुण्ठपुर थाने में कराया था. पतासाजी के दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ पोटेडाड गौठान के पास घूमते हुए दिखे. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

कोरिया में समर्सिबल पंप की चोरी

आरोपियों ने कबूल किया अपराध: आरोपी रवि पनिका ने बताया कि "उसने अपने साथी सुखदेव छोटू उर्फ भूपेन्द्र, संजय लोहार, बिजय लोहार, मोतीलाल, सुखदेव सिंह, बबलू और राकेश पनिका के साथ मिलकर कई जगह से टुल्लू पम्प व सबमर्सिबल पम्प चोरी किया. आरोपी ने बताया कि वे पलास पाना से पम्प के तार को काटकर उसे खोलकर अलग करके चोरी कर ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: mcb latest news भरतपुर में अवैध रेत खनन पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, आप ने भी लगाया आरोप

आरोपी अब तक सबसिर्बल पम्प, 5 नग सिचाई पम्प 13 नग और 2 नग कंप्यूटर सेट चोरी कर चुके हैं. जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.

कोरिया: koriya crime कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पोटेडांड स्थित गौठान से सबमर्सिबल पम्प चोरी हो गया था. मामले की शिकायत पंचायत सचिव उमेश कुमार पैकरा ने बैकुण्ठपुर थाने में कराया था. पतासाजी के दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ पोटेडाड गौठान के पास घूमते हुए दिखे. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

कोरिया में समर्सिबल पंप की चोरी

आरोपियों ने कबूल किया अपराध: आरोपी रवि पनिका ने बताया कि "उसने अपने साथी सुखदेव छोटू उर्फ भूपेन्द्र, संजय लोहार, बिजय लोहार, मोतीलाल, सुखदेव सिंह, बबलू और राकेश पनिका के साथ मिलकर कई जगह से टुल्लू पम्प व सबमर्सिबल पम्प चोरी किया. आरोपी ने बताया कि वे पलास पाना से पम्प के तार को काटकर उसे खोलकर अलग करके चोरी कर ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: mcb latest news भरतपुर में अवैध रेत खनन पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, आप ने भी लगाया आरोप

आरोपी अब तक सबसिर्बल पम्प, 5 नग सिचाई पम्प 13 नग और 2 नग कंप्यूटर सेट चोरी कर चुके हैं. जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.