बैकुंठपुर\कोरिया: प्रेमा बाग प्रांगण में 9 दिवसीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन आज से शुरू हो गया है. कलश यात्रा से इसकी शुरुआत की गई. कलश यात्रा प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण से निकाली गई जो घड़ी चौक होते हुए SECL तिराहे से प्रेमाबाग पहुंची. शहर के बच्चे, महिलाएं और पुरुषों सहित समिति के सदस्यों ने इस पूरे कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया व कलश यात्रा को सफल बनाया. इस दौरान देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलश शिवहरे सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रही.
शताब्दी वर्ष पर हो रहे विभिन्न कार्यक्रम
दरअसल प्रेमाबाग स्थित शिवमंदिर के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 4 मार्च से 12 मार्च तक महायज्ञ, उसके बाद 15 मार्च से 22 मार्च तक श्री मद भागवत कथा और 28 मार्च को होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है.
'मदर्स मार्केट': यहां एक छत के नीचे बिकेगा महिलाओं के हाथ का हुनर और स्वाद
मंत्रोंच्चार की गूंज से भक्ति मय हुआ शहर
4 मार्च से शुरू हुई कलश यात्रा में काशी से आये हुए ब्राम्हणों ने रथ से मंत्रोच्चार कर शहर का माहौल भक्ति मय कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. आयोजकों ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ जब पूरे नगर के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. यज्ञ आचार्य विक्रम दुबे और उनके सहयोगी पूरा करेंगे. प्रेमा बाग प्रांगण में यज्ञ संपन्न होने के बाद गंगा आरती का भी आयोजन है.