मनेंद्रगढ़: थाना प्रभारी झगराखांड निरीक्षक दीपेश सैनी ने बताया कि '' अंतरराज्यीय चोर गिरोह द्वारा हल्दीबाड़ी माइंस में रखे लोहे के रोड रोलर को चोरी कर पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था. पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही घटनास्थल की घेराबंदी कर चोर गिरोह को पिकअप वाहन और चोरी के माल सहित पकड़ लिया.''Inter state thieves caught
यह भी पढ़ें: Korea Elephant News: 42 हाथियों का दल पहुंचा कोरिया
प्रार्थी अंगिरा प्रसाद तिवारी सुरक्षा प्रभारी हल्दीबाड़ी माइंस एसईसीएल के लिखित आवेदन पर थाना झगराखाण्ड में अपराध धारा 379,401,34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. Haldi Bari mines theft
आरोपियों के कब्जे से कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है. इस मामले में अन्य एसईसीएल के कर्मचारियों के शामिल होने की जानकारी भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है.