ETV Bharat / state

जनकपुर वन मंडल में हाथियों की घुसपैठ, घरों को पहुंचाया नुकसान

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 8:26 PM IST

जनकपुर वनमंडल के जंगल में पहुंचे हाथियों के दल पर अब वन विभाग कैमरे से नजर रख रहा है. जनकपुर वनमंडल में अचानक मकान तोड़फोड़ करने के अलावा अनाज भी चट कर रहे हैं. हाथियों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

जनकपुर वन मंडल में हाथियों की घुसपैठ
जनकपुर वन मंडल में हाथियों की घुसपैठ

कोरिया: जनकपुर वनमंडल के जंगल में पहुंचकर हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया. बीती रात ग्राम पंचायत कुदरा कक्ष क्रमांक 50 में हाथियों के झुंड ने एक मकान को गिरा दिया. घटना के बाद वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को खदड़ने का प्रयास करने लगे. तब जाकर हाथियों का दल जंगल की ओर भागने लगा.

विभाग के अनुसार हाथी अभी इसी जंगल में डटे हुए हैं. जनकपुर वनमंडल के जंगल में पहुंचे हाथियों के दल पर अब वन विभाग कैमरे से नजर रख रहा है. घने जंगल की वजह से हाथी इधर-उधर ओझल हो जाते हैं. जिसके बाद अचानक मकान तोड़फोड़ करने के अलावा अनाज भी चट कर रहे हैं. हालांकि वन विभाग हाथियों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.

जशपुर में हाथियों का आतंक: शौच के लिए जा रहे युवक को कुचला, एक दिन पहले चलती बाइक से खींचकर महिला की ली थी जान

ग्रामीणों को सजग रहने की अपील

हाथियों के दोबारा लौटने के बाद वन अमला सतर्क हो गया है. वनकर्मियों की एक टीम बनाकर उन्हें हाथी से कुछ दूरी पर तैनात कर दिया गया. इसके साथ ग्रामीणों से भी अपील की गई कि वे सजग रहें. रात को घर से बाहर ना निकलें. महुआ, अनाज आदि को सुरक्षित रखने का सुझाव भी दिया गया. क्योंकि इसी लालच में हाथी मकान तोड़ देते हैं.

दहशत के बीच गुजार रहे दिन

इस क्षेत्र में हाथी आतंक मचाकर रखे हुए हैं. विडंबना की बात यह है कि ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम कर पाने में वन विभाग फेल है. इसी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

कोरिया: जनकपुर वनमंडल के जंगल में पहुंचकर हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया. बीती रात ग्राम पंचायत कुदरा कक्ष क्रमांक 50 में हाथियों के झुंड ने एक मकान को गिरा दिया. घटना के बाद वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को खदड़ने का प्रयास करने लगे. तब जाकर हाथियों का दल जंगल की ओर भागने लगा.

विभाग के अनुसार हाथी अभी इसी जंगल में डटे हुए हैं. जनकपुर वनमंडल के जंगल में पहुंचे हाथियों के दल पर अब वन विभाग कैमरे से नजर रख रहा है. घने जंगल की वजह से हाथी इधर-उधर ओझल हो जाते हैं. जिसके बाद अचानक मकान तोड़फोड़ करने के अलावा अनाज भी चट कर रहे हैं. हालांकि वन विभाग हाथियों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.

जशपुर में हाथियों का आतंक: शौच के लिए जा रहे युवक को कुचला, एक दिन पहले चलती बाइक से खींचकर महिला की ली थी जान

ग्रामीणों को सजग रहने की अपील

हाथियों के दोबारा लौटने के बाद वन अमला सतर्क हो गया है. वनकर्मियों की एक टीम बनाकर उन्हें हाथी से कुछ दूरी पर तैनात कर दिया गया. इसके साथ ग्रामीणों से भी अपील की गई कि वे सजग रहें. रात को घर से बाहर ना निकलें. महुआ, अनाज आदि को सुरक्षित रखने का सुझाव भी दिया गया. क्योंकि इसी लालच में हाथी मकान तोड़ देते हैं.

दहशत के बीच गुजार रहे दिन

इस क्षेत्र में हाथी आतंक मचाकर रखे हुए हैं. विडंबना की बात यह है कि ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम कर पाने में वन विभाग फेल है. इसी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.