कोरिया: नवपदस्थ सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी आज कोरिया दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारी और अन्य स्टॉफ को संवेदनशील रहने के लिए कहा. साथ ही महिला की सुरक्षा को लेकर अपना दायित्व भी निभाने के लिए कहा. इसके आलावा पुलिस मुख्यालय के निर्देश से अवगत कराते हुए कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि, 'यूथ कई बार क्राइम कर देते हैं और पीड़ित हो जाते हैं, इसके लिए जागरूकता के लिए प्रोग्राम चलाया जाए ताकि उन्हें जागरुक किया जा सके. आईजी ने यह भी कहा कि, 'जिले के सभी थाने के रिकार्ड अपडेट किये जायेंगे पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार थाना परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही'.
उन्होंने कहा कि, 'अपने और आम जनता के बीच विश्वास पैदा करें ताकि लोग पुलिस के पास आने से डरें नहीं.' जिले में पुलिसबल की कमी पर कहा कि 'जल्द ही पुलिसविभाग में भर्ती होने वाली है, अधिकारियों की कमी पुलिस मुख्यालय से बात कर जल्द ही भरी जायेगी'.