कोरिया: मनेंद्रगढ़ थाने में महिला को शादी के बाद उसका पति प्रताड़ित करने लगा. महिला के पति पर आरोप है कि उसने उसके तीन तलाक देने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई. जिसके बाद वह उसे परेशान करने लगा. आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है.
आरोपी जावेद की शादी मनेंद्रगढ़ की युवती से हुई थी. जिसके बाद वह दहेज की मांग को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. आरोपी ने पहले महिला को अपने घर से भगाया फिर तीन तलाक दे दिया. उसके बाद वह उसकी फर्जी आईडी बनाकर उसे परेशान करने लगा.
बिलासपुर में फर्जी आईडी बनाकर 64 हजार रुपए की ठगी
आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसे बदनाम किया. अपने पोस्ट में वह अपनी पत्नी के फोटो का इस्तेमाल कर उस पर भद्दे भद्दे कमेंट करने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. 21 अगस्त को पुलिस ने टीम गठन कर इस केस में सायबर टीम की मदद ली. इसके बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से गिरफ्तार किया. 23 अगस्त को आरोपी जावेद पुलिस की गिरफ्त में आया है.