कोरिया: अमरपुर गावं में त्योहारों को मनाने की एक अलग परंपरा है, यहां त्योहारों को वक्त से पहले मनाया जाता है. पिछले कई साल से गांव में यह रिवाज चल रहा है. इस साल भी गांव में होली 5 दिन पहले मनाने की तैयारी है. देश भर में 10 मार्च को होली मनाई जाएगी. लेकिन अमरपुर 5 मार्च को ही रंगों में रंग जाएगा.
होली हमारे देश का एक परंपरागत त्योहार है, जो हर्ष और उल्लास से मनाया जाता रहा है. लेकिन इस गांव मे मान्यता है कि अगर त्योहारों को तय वक्त से पहले नहीं मनाया जाता तो, गांव में कोई अप्रिय घटना हो सकती है. जो किसी भी परिवार के साथ घट सकती है. ऐसे में पूरा गांव मिलकर त्योहारों को तय तारीख से पहले मनाने लगा है.
याद नहीं कब की है मान्यता
गांव में त्योहारों को पहले मनाने की मान्यता इतनी पुरानी है, कि लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है, आखिर कब से ऐसे रिवाज यहां शुरू किए गए हैं. लेकिन गांव के लोग इसे बेहद जरूरी मानते हैं. लिहाजा कई सालों से इस रिवाज को निभाया जा रहा है.