ETV Bharat / state

कोरिया में मेडिकल दुकानों पर प्रशासन मारा छापा, 6 के खिलाफ हुई कार्रवाई - छह मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई

कोरिया में कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने 17 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. जिसमें छह मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.

medical stores
मेडिकल स्टोर का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 3:03 PM IST

कोरिया: स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े सभी पहलुओं में सुधार की कार्रवाई कोरिया में लगातार जारी है. कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर मेडिकल टीम ने 17 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान छह मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.

कोरिया में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी.

बिलासपुर तहसील कार्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण


जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम के साथ बैकुंठपुर के सभी 17 मेडिकल स्टोर की जांच की. जांच के दौरान टीमों ने दवाइयों के उचित भंडारण, जीवन रक्षक, दवाओं की उपलब्धता, प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय, दवाओं की बिक्री के रजिस्टर, कालातीत दवाओं के संधारण सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से जांच की. जिन दुकानों में किसी भी विषय में अनियमितता पाई गई. उसे जांच के दायरे में लेते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया गया है.

6 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

जांच टीम को मुख्यालय की 6 मेडिकल स्टोर में दवाओं के भंडारण, आवश्यक दस्तावेज के संधारण ना किए जाने के अलावा अन्य कई अनियमिताएं मिली हैं. जिनके संबंध में सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है.

सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम ने बताया कि जांच टीम को शहर के बड़ेरिया मेडिकल स्टोर, बालाजी मेडिकल स्टोर, जीवनदीप मेडिकल स्टोर, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, सनजीवनी मेडिकल स्टोर और अजय मेडिकल स्टोर में कमियां मिली हैं. इन सभी को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद दोषियों पर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा कुछ पैथोलॉजी लैब भी जांच के दायरे में लिए गए. टीम ने पैथोलॉजी लैब की औचक जांच कर पंजीकरण सहित कई बिंदुओं पर जांच के बाद उनके दस्तावेज की जांच की गई. पैथोलॉजी की जांच में अनियमित रूप से चल रहे हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब को ब्लड कलेकशन की बिना अनुमति के संचालित पाए जाने पर सील कर दिया गया है.

कोरिया: स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े सभी पहलुओं में सुधार की कार्रवाई कोरिया में लगातार जारी है. कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर मेडिकल टीम ने 17 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान छह मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.

कोरिया में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी.

बिलासपुर तहसील कार्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण


जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम के साथ बैकुंठपुर के सभी 17 मेडिकल स्टोर की जांच की. जांच के दौरान टीमों ने दवाइयों के उचित भंडारण, जीवन रक्षक, दवाओं की उपलब्धता, प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय, दवाओं की बिक्री के रजिस्टर, कालातीत दवाओं के संधारण सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से जांच की. जिन दुकानों में किसी भी विषय में अनियमितता पाई गई. उसे जांच के दायरे में लेते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया गया है.

6 मेडिकल स्टोर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

जांच टीम को मुख्यालय की 6 मेडिकल स्टोर में दवाओं के भंडारण, आवश्यक दस्तावेज के संधारण ना किए जाने के अलावा अन्य कई अनियमिताएं मिली हैं. जिनके संबंध में सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है.

सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम ने बताया कि जांच टीम को शहर के बड़ेरिया मेडिकल स्टोर, बालाजी मेडिकल स्टोर, जीवनदीप मेडिकल स्टोर, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, सनजीवनी मेडिकल स्टोर और अजय मेडिकल स्टोर में कमियां मिली हैं. इन सभी को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद दोषियों पर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा कुछ पैथोलॉजी लैब भी जांच के दायरे में लिए गए. टीम ने पैथोलॉजी लैब की औचक जांच कर पंजीकरण सहित कई बिंदुओं पर जांच के बाद उनके दस्तावेज की जांच की गई. पैथोलॉजी की जांच में अनियमित रूप से चल रहे हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब को ब्लड कलेकशन की बिना अनुमति के संचालित पाए जाने पर सील कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.