ETV Bharat / state

एक दूसरे को बचाने में गई दो नवविवाहित जोड़े की जान, शहर में मातम - निकाह

कोरिया में पिकनिक मनान गए दो जोड़ों की मौत से पूरे शहर में मातम का माहौल है. एक-दूसरे को बचाने के दौरान डूबे दोनों जोड़ों का एक साथ अभी 4 महीने पहले ही निकाह हुआ था.

सना परवीन
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 11:53 AM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ तहसील के बड़काबहरा में पिकनिक मनान गए दो जोड़ों की मौत से पूरे शहर में मातम है. एक-दूसरे को बचाने के दौरान डूबे दोनों जोड़ों की एक साथ अभी 4 महीने पहले ही निकाह हुआ था.

four people died in koriya due to Drown in river
हादसे में मारे गए लोग

घटना के दिन दोनों नवविवाहित जोड़ा बगनैचा नदी के पास पिकनिक मनाने गए हुए थे. इसी दौरान नदी में नहाने के दौरान ये हादसा हुआ. दोनों जोड़े एक ही परिवार के थे.

four people died in koriya due to Drown in river
हादसे में मारे गए लोग

एक दूसरे को बचाने में गई जान
बताते हैं, नदी में नहाने गए नियाज अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख उसका साला मोहम्मद ताहिर नदी में उतरकर उसे बचाने का प्रयास करने लगा उसी दौरान वो भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख दोनों की पत्नियों ने अपने दुपट्टे से उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें की, लेकिन धारा तेज होने के कारण ये दोनों भी नदी में गिर गई और एक दूसरे को बचाने की कोशिश में चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

four people died in koriya due to Drown in river
हादसे में मारे गए लोग
four people died in koriya due to Drown in river
हादसे में मारे गए लोग
एक दिन पहले ही मनेंद्रगढ़ आया था ताहिरहादसे में मृतक मोहम्मद नियाज अहमद मनेन्द्रगढ़ का ही रहने वाला है, जिसका निकाह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज की सना परवीन के साथ हुआ था. वहीं यूपी के शाहगंज के रहने वाले मोहम्मद ताहिर जो नियाज का साला था उसका निकाह नियाज के मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले बड़े पिताजी की लड़की साइना परवीन के साथ हुआ था. हादसे के एक दिन पहले ही सना परवीन शाहगंज से मनेन्द्रगढ़ अपने भाई मोहम्मद ताहिर के साथ आई थी.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ तहसील के बड़काबहरा में पिकनिक मनान गए दो जोड़ों की मौत से पूरे शहर में मातम है. एक-दूसरे को बचाने के दौरान डूबे दोनों जोड़ों की एक साथ अभी 4 महीने पहले ही निकाह हुआ था.

four people died in koriya due to Drown in river
हादसे में मारे गए लोग

घटना के दिन दोनों नवविवाहित जोड़ा बगनैचा नदी के पास पिकनिक मनाने गए हुए थे. इसी दौरान नदी में नहाने के दौरान ये हादसा हुआ. दोनों जोड़े एक ही परिवार के थे.

four people died in koriya due to Drown in river
हादसे में मारे गए लोग

एक दूसरे को बचाने में गई जान
बताते हैं, नदी में नहाने गए नियाज अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख उसका साला मोहम्मद ताहिर नदी में उतरकर उसे बचाने का प्रयास करने लगा उसी दौरान वो भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख दोनों की पत्नियों ने अपने दुपट्टे से उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें की, लेकिन धारा तेज होने के कारण ये दोनों भी नदी में गिर गई और एक दूसरे को बचाने की कोशिश में चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

four people died in koriya due to Drown in river
हादसे में मारे गए लोग
four people died in koriya due to Drown in river
हादसे में मारे गए लोग
एक दिन पहले ही मनेंद्रगढ़ आया था ताहिरहादसे में मृतक मोहम्मद नियाज अहमद मनेन्द्रगढ़ का ही रहने वाला है, जिसका निकाह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज की सना परवीन के साथ हुआ था. वहीं यूपी के शाहगंज के रहने वाले मोहम्मद ताहिर जो नियाज का साला था उसका निकाह नियाज के मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले बड़े पिताजी की लड़की साइना परवीन के साथ हुआ था. हादसे के एक दिन पहले ही सना परवीन शाहगंज से मनेन्द्रगढ़ अपने भाई मोहम्मद ताहिर के साथ आई थी.
Intro:एंकर - मनेन्द्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बडक़ाबहरा में पिकनिक मनाने गए मुस्लिम परिवार के दो नवविवाहित जोड़ों की बगनैचा नदी में डूब जाने से मौत हो गई। इस दु:खद घटना से पूरे शहर में मातम का माहौल है।
Body:सोमवार की सुबह मौहारपारा निवासी मो. नियाज और उसकी पत्नी सना परवीन तथा शाहगंज जिला जौनपुर (उप्र) निवासी मो. ताहिर और उसकी पत्नी शाहिना परवीन 21 वर्ष सभी कार में सवार होकर ग्राम पंचायत बडक़ाबहरा के बगनैचा नदी में पुल के समीप पिकनिक मनाने गए हुए थे। बताया जाता है कि कार को पुल के ऊपर खड़ी कर करीब 3 बजे नियाज और ताहिर नहाने के लिए नदी में उतरे और अचानक दोनों गहरे पानी भंवर में चले गए। उन्हें डूबता देख सना उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरी और वह भी डूबने लगी, तभी शाहिना ने हाथ में अपना दुपट्टा बांधकर उन्हें बचाने के लिए दुपट्टा पानी में फेंका, लेकिन पानी में डूब रहे तीनों ने जैसे ही दुपट्टे को पकडक़र बाहर निकलना चाहा, अत्यधिक भार की वजह से शाहिना भी गहरे पानी में चली गई और एक साथ चारों की जलसमाधि हो गई। इस बीच पुल के ऊपर से गुजर रहे एक राहगीर ने सूनी कार और नदी के तट पर बैग, कपड़े, चप्पल और अन्य सामग्री देखा तो अनहोनी की आशंका पर उसने करीब जाकर देखा तो एक युवती का शव पानी में तैर रहा था। उसने तत्काल इसकी सूचना केल्हारी पुलिस को दी। केल्हारी पुलिस ने मनेंद्रगढ़ थाने में इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही गोताखोरों की मदद से एक-एक कर चारों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया। देर शाम सभी शवों को मनेन्द्रगढ़ लाया गया। फरवरी महीने में मनेन्द्रगढ़ निवासी मो. नियाज का निकाह शाहगंज (उप्र) निवासी मो. ताहिर की सगी बहन सना परवीन व मो. ताहिर का निकाह नियाज के बड़े पिता की बेटी सना परवीन के साथ समाज द्वारा आयोजित इस्तिमा जो मनेन्द्रगढ़ के लालपुर में फरवरी माह में एक साथ हुआ था । इस आयोजन में समाज के लोग पूरे देश से आये हुए थे । उसके बाद सना और शाहिना दोनों अपने मायके आई हुई थीं। सोमवार की सुबह ताहिर अपनी बहन सना को मनेंद्रगढ़ उसके ससुराल छोडऩे आया हुआ था और मंगलवार को उसे अपनी पत्नी शाहिना को साथ लेकर शाहगंज निकलना था। मंगलवार को दोनों की मनेंद्रगढ़ से रवानगी का रिजर्वेशन भी हो चुका था। Conclusion:पर किस्मत को कुछ ही मंजूर था ।
Last Updated : Jul 24, 2019, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.