कोरिया: जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम सलवा में एक नर भालू तेंदू के पेड़ पर बंधे तार में फंस गया. जिसे वन विभाग की बैकुंठपुर रेंज की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि 11 अगस्त की सुबह 8 बजे से भालू पेड़ पर फंसा हुआ था. अच्छी बात यह रही कि लगभग 33 घंटे तक पेड़ की दो शाखाओं के बीच तार में फंसे भुख-प्यास से बेहाल भालू को किसी तरह की चोट नहीं आई है.
दोपहर 3 बजे जंगल में वन विभाग की टीम ने सबसे पहले भालू के फंसे होने की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद घटना स्थल से 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से वन विभाग के अन्य एक्सपर्ट लोगों को आधुनिक मशीन के साथ बुलाया गया. टीम के आने के बाद पेड़ के नीचे झाड़ियों के बीच चार पहियां वाहन की मदद से तार को काटा गया. लगभग 3 घंटे के प्रयास के बाद भालू को तार के जाल से निकला गया.
जब वन विभाग की गाड़ी कीचड़ में फंसी
वन विभाग की टीम भालू को बचाने का प्रयास कर रही थी. तभी गाड़ी कीचड़ में जा फंसी, बावजूद इसके टीम के सदस्यों ने पहले भालू को निकालना और बचाना बेहतर समझा और भालू को सुरक्षित निकाल लिया गया.
पढ़ें-VIDEO: कोरिया में दिखा सफेद भालू, हरकत में वन विभाग
मादा भालू के आने का डर
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि नर भालू के अलावा एक मादा भालू भी है. जो लगातार इस नर भालू के आसपास दिखाई देती है और वह दोबारा किसी भी समय पहुंच सकती थी. मादा भालू के हमले का डर बना हुआ था, गनीमत रहा रेस्क्यू के वक्त वह वहां नहीं पहुंची.