ETV Bharat / state

महिला अधिकारी हुई शारीरिक शोषण का शिकार, 5 महीने से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता - महिला अधिकारी से रेप

बैकुंठपुर में एक महिला अधिकारी शारीरिक शोषण का शिकार हुई है. पीड़ित महिला अधिकारी ने थाने में पांच महीने पहले केस दर्ज कराया था, लेकिन अबतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

rape with female officer
महिला अधिकारी से रेप
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:49 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ में महिलाओं और युवतियों से दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक केस बैकुंठपुर से सामने आया है. जहां एक महिला अधिकारी शारीरिक शोषण का शिकार हुई है. पीड़ित महिला अधिकारी ने थाने में पांच महीने पहले केस दर्ज कराया था, लेकिन अबतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. न्याय की मांग को लेकर महिला अधिकारी दर-दर भटक रही है.

पीड़िता के अनुसार आरोपी मजहर खान ने उससे पहले शादी की और फिर एक साल दोनों साथ में रहे. इस दौरान आरोपी ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और बीस लाख रुपए भी ले लिए. रुपये लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित महिला अधिकारी को तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़िता अधिकारी ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पढ़ें-बलरामपुर में फिर हैवानियत, जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से रेप, 2 दिन में 5वीं वारदात

थाने में मुख्य आरोपी मजहर खान की पत्नी, मां और पिता के खिलाफ भी कई धाराओं में मामला दर्ज है. न्याय की आस लगाए पीड़िता दर-दर भटक रही है. शासकीय महिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह से भी मिली. जांच अधिकारी रहे डीएसपी धीरेंद्र पटेल से भी कई बार मुलाकात की. जिन्होंने कोरोना काल के कारण कार्रवाई नहीं होने बात कही.

'बैकुंठपुर में खुलेआम घूम रहा है आरोपी'

पुलिस केस दर्ज करने के बाद जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर दूर रहने वाले आरोपी को नहीं पकड़ पाई. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में उत्तरप्रदेश भी गई पर आरोपी वहां भी नहीं मिला. पीड़िता का कहना है कि अपने आपको पत्रकार बताने वाला आरोपी बैकुंठपुर और उसके आसपास के इलाकों में खुलेआम घूम रहा है. जिसे उसने कई बार देखा है और आरोपी ने उसका रास्ता भी रोका है.

कोरिया: छत्तीसगढ़ में महिलाओं और युवतियों से दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक केस बैकुंठपुर से सामने आया है. जहां एक महिला अधिकारी शारीरिक शोषण का शिकार हुई है. पीड़ित महिला अधिकारी ने थाने में पांच महीने पहले केस दर्ज कराया था, लेकिन अबतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. न्याय की मांग को लेकर महिला अधिकारी दर-दर भटक रही है.

पीड़िता के अनुसार आरोपी मजहर खान ने उससे पहले शादी की और फिर एक साल दोनों साथ में रहे. इस दौरान आरोपी ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और बीस लाख रुपए भी ले लिए. रुपये लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित महिला अधिकारी को तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़िता अधिकारी ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पढ़ें-बलरामपुर में फिर हैवानियत, जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से रेप, 2 दिन में 5वीं वारदात

थाने में मुख्य आरोपी मजहर खान की पत्नी, मां और पिता के खिलाफ भी कई धाराओं में मामला दर्ज है. न्याय की आस लगाए पीड़िता दर-दर भटक रही है. शासकीय महिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह से भी मिली. जांच अधिकारी रहे डीएसपी धीरेंद्र पटेल से भी कई बार मुलाकात की. जिन्होंने कोरोना काल के कारण कार्रवाई नहीं होने बात कही.

'बैकुंठपुर में खुलेआम घूम रहा है आरोपी'

पुलिस केस दर्ज करने के बाद जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर दूर रहने वाले आरोपी को नहीं पकड़ पाई. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में उत्तरप्रदेश भी गई पर आरोपी वहां भी नहीं मिला. पीड़िता का कहना है कि अपने आपको पत्रकार बताने वाला आरोपी बैकुंठपुर और उसके आसपास के इलाकों में खुलेआम घूम रहा है. जिसे उसने कई बार देखा है और आरोपी ने उसका रास्ता भी रोका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.