ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर बिलासपुर में आग का कहर, दूर दूर तक धुएं का गुबार - FIRE IN BILASPUR

बिलासपुर में महाशिवरात्रि पर अचानक आग लगने से हड़कंप मचा.

FIRE IN BILASPUR
बिलासपुर में आग का कहर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 5:36 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर महामाया मंदिर गेट के पास आज अचानक अफरातफरी मच गई, जब आग लग जाने से लाखों रुपए का शादी के लिए तैयार फर्नीचर जल कर राख हो गया. तखतपुर मुख्य मार्ग में टेकु सिंह के लक्ष्मी फर्नीचर में लगभग 11 बजे के आसपास ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की दूर-दूर तक लपटें और धुएं का गुबार दिखता रहा.

आग से दहशत में लोग: आग लगने और दमकल के आने के बीच में नगर में दहशत बनी रही. तेज लपट के साथ आग से फर्नीचर दुकान में रखे गद्दे और फर्नीचर जल गए. वहीं आसपास लोगों ने मदद करने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग बहुत तेज थी.

बिलासपुर में आग से तबाही (ETV BHARAT)

लोगों ने दुकान वाले की मदद की: आग लगने की सूचना के बाद वहां पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और नगर वासियों ने फुर्ती दिखाई. उनके प्रयास से दुकान के निचले हिस्से में रखे लाखों रुपए के फर्नीचर सहित सब समान को मुख्य मार्ग पर लाया गया. उसके बाद सामान को दुकान के पीछे जाकर रख दिया. जिससे अगर आग नीचे आती है तो दुकानदार को नुकसान ना हो. नगरवासी इस प्रयास में सफल भी रहे. देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर सैकड़ों लोगों ने मिलकर दुकान के निचले हिस्से को खाली कर दिया.

कैसे लगी आग ?: दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं नगर में लगी आग के बाद दमकल की भी कमी को तखतपुर में महसूस किया गया. बिलासपुर पुलिस ने आग की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही इस केस में और खुलासा हो सकेगा.

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट, कई झुलसे

सूरत के कपड़ा बाजार में 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार लगी आग

बिलासपुर: तखतपुर महामाया मंदिर गेट के पास आज अचानक अफरातफरी मच गई, जब आग लग जाने से लाखों रुपए का शादी के लिए तैयार फर्नीचर जल कर राख हो गया. तखतपुर मुख्य मार्ग में टेकु सिंह के लक्ष्मी फर्नीचर में लगभग 11 बजे के आसपास ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की दूर-दूर तक लपटें और धुएं का गुबार दिखता रहा.

आग से दहशत में लोग: आग लगने और दमकल के आने के बीच में नगर में दहशत बनी रही. तेज लपट के साथ आग से फर्नीचर दुकान में रखे गद्दे और फर्नीचर जल गए. वहीं आसपास लोगों ने मदद करने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग बहुत तेज थी.

बिलासपुर में आग से तबाही (ETV BHARAT)

लोगों ने दुकान वाले की मदद की: आग लगने की सूचना के बाद वहां पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और नगर वासियों ने फुर्ती दिखाई. उनके प्रयास से दुकान के निचले हिस्से में रखे लाखों रुपए के फर्नीचर सहित सब समान को मुख्य मार्ग पर लाया गया. उसके बाद सामान को दुकान के पीछे जाकर रख दिया. जिससे अगर आग नीचे आती है तो दुकानदार को नुकसान ना हो. नगरवासी इस प्रयास में सफल भी रहे. देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर सैकड़ों लोगों ने मिलकर दुकान के निचले हिस्से को खाली कर दिया.

कैसे लगी आग ?: दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं नगर में लगी आग के बाद दमकल की भी कमी को तखतपुर में महसूस किया गया. बिलासपुर पुलिस ने आग की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही इस केस में और खुलासा हो सकेगा.

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट, कई झुलसे

सूरत के कपड़ा बाजार में 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.