कोरिया: सोनहत ब्लॉक में भालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. इलाके में अब भालुओं का आतंक भी बढ़ता जा रहा है. सोनहत में भालू लगातार उत्पात मचा रहे हैं. भालुओं की आंतक से लोग रात में घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. ग्रामीणों को भय सता रहा है कि भालू उन पर हमला न कर दे. दूसरी ओर भालू लोगों के घर की बाड़ियों में पहुंचकर नुकसान भी पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें: कांकेर: थाने परिसर में भालू के घुसने से हड़कंप
सोनहत इलाके में अंधेरा होने के बाद भालू गांव में पहुंच जाता है. गांव के गली मोहल्लों में घूमता नजर आता है. भालू के डर के कारण कई लोग शाम होते ही अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं. गांव में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से शाम होते ही भालू गांव में आ जाता है. रात भर गांव में घूमते रहता है. सुबह होने पर जंगल की ओर चला जाता है.
पढ़ें: VIDEO: गांव में घूमते भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोनहत अस्पताल के पीछे आ पहुंचा भालू
सोनहत अस्पताल के पीछे बड़ा सा भालू आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया है. इस बीच वहां लोग एकत्रित हो गए. भीड़ को देखकर भालू चला गया. भोजन और पानी की तलाश में भालू इलाके में पहुंच रहे हैं. वनक्षेत्र में उनके भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ऐसे में भालू अब गांव की ओर रुख कर रहे हैं.
वन क्षेत्रों में जल स्रोतों की कमी
वन क्षेत्रों में जल स्रोतों का अभाव भी भालुओं के रिहायशी इलाकों में आने का एक कारण है. अधिकांश जगहों पर पानी उपलब्ध नहीं है. पानी की तलाश में भालू बस्ती तक आ जाते हैं. वन विभाग अगर वन क्षेत्रों में भालुओं के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करे, तो भालुओं का रिहायशी बस्ती में पहुंचना बंद हो सकता है.
गांव में कराई गई मुनादी
सोनहत में भालू के लगातार आने के कारण गांव में मुनादी भी कराई गई है. लोग सतर्क हो गए हैं. वन अमला भालू के मूमेंट पर नजर बनाए हुए है. मुनादी कर लोगों को घर के अंदर रहने की अपील की जा रही है. भालू से छेडछाड़ नहीं करने की दी जा रही है. कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई गई है.