कोरिया: हाथी और टाइगर रिजर्व कॉरिडोर की सुरक्षा, जंगली जानवरों और इंसानों के बीच समन्वय बनाने को लेकर लगातार मांग उठती रही है. ऐसे में वन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टाइगर रिजर्व और हाथी से बचाव के तरीके बताए हैं. हाथियों और वन्य प्राणियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाने की हिदायत दी गई है.
इसके लिए मुंबई से एक्सपर्ट टीम मनेंद्रगढ़ पहुंची थी. एक्सपर्ट इश्तेयाक पटेल ने हाथी और टाइगर से दूर रहने और उससे बचाव के तरीकों को बताया है. आपात स्थिति में क्या और कैसे करना है. क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी भी दी गई है.
पढ़ें: 9 हाथियों के दल ने मैनपाट में मचाया तांडव
हाथियों से बचाव की दी गई जानकारी
एडवाइजरी कमेटी अचानकमार टाइगर रिजर्व के सदस्य मंसूर खान ने हाथियों से अपने आपको कितनी दूरी बनाकर रखें, क्या करें, और क्या न करें इसकी जामकारी दी है. साथ ही वनों में एकांत में रहने वालों को विशेष सलाह दी गई है. हाथी की जानकारी मिलने पर सबसे पहले स्थनीय वनकर्मचारियों की इसकी जानकारी देने की सलाह दी है.
पढे़ं: हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास जाने की बनाई योजना
आसपास हाथी हों ध्यान रखें
- हाथी की जानकारी मिले तो सुरक्षित पक्के मकान में चले जाएं.
- बच्चों को पक्के स्कूल और मकान में सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी.
- किसी भी प्रकार से हाथी को परेशान ना करें.
- पटाखे ना फोड़ें.
- पत्थर या किसी चीज से मारने की कोशिश ना करें.
- हाथी का स्वभाव होता है बदला लेना, अगर आप उस पर हमला करेंगे तो वह भी आप पर हमला करेंगे.
- हाथी की याददाश्त बहुत अच्छी होती है, वह सारी बातों को याद रखता है.
शराब से हाथी का लगाव
जंगल के आसपास हाथी आ जाए तो ना जंगल में जाएं और ना ही किसी को जानें दें. मादक पदार्थ जैसे शराब से हाथी का विशेष लगाव रहता है इसलिए अगर हाथी पास है तो ना शराब बनाएं और ना ही शराब पिएं. लोगों को भी ऐसा करने से मना करें.