कोरिया: बैकुंठपुर के सोनहत वन परिक्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर और तालाब पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था. ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में निस्तारी के लिए एकमात्र तालाब है. जिसपर सभी लोग जाते हैं, कब्जे के बाद दबंग अब गांव के लोगों को तालाब पर नहीं जाने दे रहे. वन विभाग से शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को रेंजर का घर घेर लिया था. जिसके बाद रेंजर ने भरोसा दिलाया था कि वो कब्जे को मुक्त कराएंगे और दबंगों को वहां से हटाएंगे.
कब्जा मुक्त हुआ सरकारी तालाब: ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम और पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए तालाब को कब्जे से मुक्त कराया. तालाब को कब्जे से मुक्त कराने के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे. ग्रामीणों का कहना था कि तालाब पर कई गांवों के लोग निस्तारी के लिए जाते हैं. दबंगों ने जब से तालाब पर कब्जा किया है वो निस्तारी की समस्या से जूझ रहे हैं. मामले की कई बार शिकायत वन विभाग की टीम से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. नाराज होकर कल गांव वालों ने रेंजर के आवास पर घेराव कर नारेबाजी की थी. गांव वालों की नाराजगी देखते हुए वन विभाग की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दबंगों के कब्जे को मौके से हटाया.
वन विभाग की जमीन पर दबंगों की नज़र: सोनहत में वन विभाग की जमीन पर लंबे वक्त से दबंगों की नजर रही है. वन विभाग की सुस्ती के चलते कई जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है. वन विभाग की टीम पर आरोप लगता रहा है कि जब ग्रामीण दबाव बनाते हैं तब वन विभाग का दस्ता कार्रवाई के लिए निकलता है.