ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए जारी किए निर्देश

छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से स्कूलों में चहल-पहल दिखने लगी है. लेकिन स्कूल खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण के भी मामले सामने आने लगे हैं. एहतियात बरतने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के निर्देश दिए हैं.

education-department-issued-instructions
शिक्षा विभाग की बैठक
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 4:04 PM IST

कोरियाः छत्तीसगढ़ में स्कूलों के खुलने के साथ ही कोरोना संक्रमण के भी मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं. मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा ने इस संबंध में प्राचार्यों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने नियमों का पालन कराने को कहा है.

शिक्षा विभाग की बैठक

नियमों का नहीं हुआ पालन
राज्य सरकार ने 15 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का संचालन करने की अनुमति दी थी. लेकिन स्कूलों में नियमों का पालन नहीं होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. छात्र ग्रुप में बिना मास्क लगाए स्कूल के मैदान में घूमते नजर आ रहे हैं. स्कूल पूर्ण रूप से सेनेटाइज भी नहीं हुए हैं और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. साथ ही शिक्षक, प्राचार्य और कार्यालयीन स्टाफ भी बगैर मास्क लगाए स्कूलों में नजर आ रहे हैं. जिसको शासन-प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ने बैठक बुलाकर सभी को कोविड के नियमों का सही से पालन करने सहित आवश्यक निर्देश दिए हैं.

-आखिर बच्चों को स्कूल भेजने से क्यों डर रहे अभिभावक ?

सभी स्कूलों में हो थर्मल स्क्रीनिंग
एसडीएम नयनतारा ने कहा की सभी स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर, मास्क, हैंड वाश की सुविधा होना आवश्यक है. एसडीएम ने कहा सबसे पहले बच्चों के हाथ धुलवाए. जिसके लिए एक प्रॉपर प्यून को रखना आवश्यक है. साथ ही सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बच्चों के पास मास्क नहीं होने पर स्कूल प्रबंधन को मास्क उपलब्ध कराना होगा. स्कूल प्राचार्य को सभी चीजें मुहैया कराना आवश्यक होगा. जिससे किसी भी तरह से संक्रमण से बचा जा सके. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कोरोना के तहत जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनका सख्ती से पालन करने के लिए एक टीम गठित की गई है. समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. जिन स्कूलों में लापरवाही पाई जाएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी.

कोरियाः छत्तीसगढ़ में स्कूलों के खुलने के साथ ही कोरोना संक्रमण के भी मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं. मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा ने इस संबंध में प्राचार्यों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने नियमों का पालन कराने को कहा है.

शिक्षा विभाग की बैठक

नियमों का नहीं हुआ पालन
राज्य सरकार ने 15 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का संचालन करने की अनुमति दी थी. लेकिन स्कूलों में नियमों का पालन नहीं होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. छात्र ग्रुप में बिना मास्क लगाए स्कूल के मैदान में घूमते नजर आ रहे हैं. स्कूल पूर्ण रूप से सेनेटाइज भी नहीं हुए हैं और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. साथ ही शिक्षक, प्राचार्य और कार्यालयीन स्टाफ भी बगैर मास्क लगाए स्कूलों में नजर आ रहे हैं. जिसको शासन-प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ने बैठक बुलाकर सभी को कोविड के नियमों का सही से पालन करने सहित आवश्यक निर्देश दिए हैं.

-आखिर बच्चों को स्कूल भेजने से क्यों डर रहे अभिभावक ?

सभी स्कूलों में हो थर्मल स्क्रीनिंग
एसडीएम नयनतारा ने कहा की सभी स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर, मास्क, हैंड वाश की सुविधा होना आवश्यक है. एसडीएम ने कहा सबसे पहले बच्चों के हाथ धुलवाए. जिसके लिए एक प्रॉपर प्यून को रखना आवश्यक है. साथ ही सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. बच्चों के पास मास्क नहीं होने पर स्कूल प्रबंधन को मास्क उपलब्ध कराना होगा. स्कूल प्राचार्य को सभी चीजें मुहैया कराना आवश्यक होगा. जिससे किसी भी तरह से संक्रमण से बचा जा सके. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कोरोना के तहत जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनका सख्ती से पालन करने के लिए एक टीम गठित की गई है. समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. जिन स्कूलों में लापरवाही पाई जाएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.