एमसीबी: भरतपुर में जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा ने विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला जनपद अध्यक्ष ने विधायक पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. भरतपुर में जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने जय स्तम्भ पर इकट्ठा होकर नगर बंद का आह्वान किया था. इसके साथ ही उन्होंने जल्द रिहाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. रविवार को दुर्गा शंकर के समर्थकों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया था. जिसके बाद अब महिला जनपद अध्यक्ष ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है.
महिला जनपद अध्यक्ष ने खोला मोर्चा: जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा ने कहा कि "विधायक के दबाव में आकर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही दुर्गाशंकर मिश्रा को फंसाने की कोशिश की जा रही है. शासन-प्रशासन ने उन पर गलत आरोप लगाए हैं. इसी बात का दुरुपयोग क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो और उनके समर्थकों की तरफ से किया जा रहा है."
क्या है पूरा मामला: जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा को तहसीलदार की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. तहसीलदार ने भरतपुर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि "भाजपा नेता दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्यालय में आकर अश्लील शब्दों प्रयोग कर सत्ता में आने पर देख लेने की धमकी देकर गए हैं." तहसीलदार से दुर्व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप लगने से पहले उपाध्यक्ष ने कहा था कि "मैंने न कोई दुर्व्यवहार किया है, न शासकीय कार्य में किसी तरह की बाधा पहुंचाई है."
मरकाम ने भी दिया था बड़ा बयान: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने कहा था कि "मेरी जान को खतरा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर यह बताया था कि मेरे ऊपर कोई भी केस होता है, या मेरी जान पर बात आती है, तो इसके जिम्मेदार भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो होंगे."
विधायक ने आरोपों को निराधार बताया: कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो पर भरतपुर की जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा ने राजनीतिक दवाब में कार्रवाई करवाने का आरोप लगाया है. इसके पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम भी विधायक पर गम्भीर आरोप लगा चुके हैं, जिसको लेकर विधायक ने सारे आरोपों को निराधार बताया है.