कोरियाः मनेन्द्रगढ़ में दुकानें बंद कराने और चालान काटने को लेकर प्रशासन और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बीच शुक्रवार को जमकर विवाद हुआ. शुक्रवार को मनेन्द्रगढ़ में सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली थीं, जिसकी जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अमला दुकानों को बंद कराने के लिए वहां पहुंचा. इस दौरान प्रशासनिक अमला चालान काटना शुरू कर दिया. जिस पर दोनों पक्ष के बीच जमकर बहस शुरू हो गई.
व्यापारियों का कहना कि राज्य शासन की ओर से दुकान खोलने के लिए आदेश जारी हो गया है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अब तक पुष्टि नहीं की गई है. शासन की ओर से जारी विज्ञप्ति को आदेश मानकर वे दुकान खोल रहे हैं. उनका कहना है कि व्यापारी वर्ग ने सरकार के लॉकडाउन के फैसले को मानते हुए पिछले 60 दिनों से दुकान नहीं खोला है. यदि जिला प्रशासन को किसी प्रकार का कंफ्यूजन है तो, शासन से जानकारी लेकर दूर करना चाहिए. व्यापारियों ने चलान काटने को लेकर अपनी नाराजगी जताई है.
पढ़ेंः-अजीत जोगी: जिसके बिना छत्तीसगढ़ की राजनीति का जिक्र पूरा नहीं होगा...
बता दें कि देश में कोरोना माहामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, सरकार ने रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन 22 मार्च से लगातार जारी है और अभी इसका चौथा फेस चल रहा है. लॉकडाउन तीन तक देश में जरूरी समान को छोड़ कर अन्य सभी तरह की सेवाएं बंद थीं. लेकिन लॉकडाउन चार में थोड़ी छूट देते हुए कुछ जगहों पर दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.