कोरिया: सरकारी हैचरी बैकुंठपुर में बर्ड फ्लू फैलने के मामले में पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक ने कहा है कि बर्ड फ्लू कई कारणों से फैल सकता है. पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू फैलने का कारण विदेशी पक्षी की वजह से भी होना बताया है. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि बर्ड फ्लू फलने का मुख्य कारण क्या है.
बता दें कि 7 दिसंबर से कोरिया के सरकारी हैचरी में मुर्गियों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था. इसकी जांच में H5N1 की पुष्टि हुई है. मुर्गियों की मौत के बाद दिल्ली से हेल्थ टीम भी आई थी, जिन्होंने हैचरी के आस-पास के लोगों और हैचरी में काम करने वाले कार्मचारियों से बातचीत की.
पढ़े: पंचायत चुनाव के खिलाफ नक्सलियों ने फेंके पर्चे
वहीं पशु विभाग 1 किलोमीटर को डेंजर जोन में और 10 किलोमीटर तक सर्विलांस में रखकर जांच कर रहा है. हालांकि अभी तक दूसरे पक्षियों में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी नहीं मिली है.