कोरियाः सोनहत के रेत खदान में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी और पार्टी के मंडल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन का जायजा लिया. इस दौरान लोगों ने ठेकेदार के मनमानी और अवैध वसूली की शिकायत की. कई तरह की फर्जी पर्ची के इस्तेमाल की बात भी सामने आई.
अवैध खनन का काम
जिले में आए दिन अवैध खनन का कारोबार बढ़ते जा रहा है. जिसका जायजा लेने पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी पार्टी के मंडल अध्यक्ष के साथ पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने अवैध खनन माफिया पर आरोप भी लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार मनमाने तरीके से अवैध वसूली कर रहे हैं.
पढ़ेंःकोरिया : हरचोका में नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन
एसडीएम से हुई बात
देवेंद्र तिवारी ने एसडीएम सोनहत से फोन पर बात की. जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल को ठेकेदार के मनमानी की जानकारी दी. साथ ही कहा कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.