मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बारिश में आकाशीय बिजली एमसीबी जिले में काल बनकर आई. जिले के जनकपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रुपस से जख्मी हो गया है. दूसरी घटना एमसीबी के बरहोंरी में हुई. यहां एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. जिसका इलाज जनकपुर अस्पताल में चल रहा है.
भरतपुर विकासखंड में बिजली गिरने की घटनाएं: बिजली गिरने की घटनाएं भरतपुर विकासखंड में हुई है. यहां के जनकपुर इलाके में आकाशीय बिजली गिरी. जिसने तीन लोगों को अपनी चपेट में लिया. इस घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि एक एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज जनकपुर अस्पताल में जारी है. बिजली गिरने का दूसरा माला बरहोंरी में हुआ. यहां एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आया.
"जनकपुर में शाम को घर के बाहर तीन लोग खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली चमकी और सब लोग दौड़े. उसमें तीन लोग बेहोश हो कर गिर गये. इन तीनों में दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया": मीना सिंह, ग्रामीण
"बुधवार शाम करीब पांच से 6 बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई. जिसके बाद जनकपुर में अफरा तफरी मच गई. तीन लोग बिजली गिरने से प्रभावित हुए थे. उसके बाद अस्पताल में उन्हें लेकर गए थे. जिसमें दो की मौत हो गई": उमेश कुमार, ग्रामीण
डॉक्टर ने क्या कहा: एमसीबी में बिजली गिरने की घटना पर डॉक्टर कृपाशंकर पैकरा ने कहा कि" आज शाम के वक्त आकाशीय बिजली गिरी थी. जिसमें कुल चार मरीज लाए गए थे. जिसमें दो लोगों की पहले ही मौत हो गई थी. अब दो लोग घायल हैं. जिसमें एक पुरुष और एक महिला है.
छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बीते चार दिनों में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़े बारिश के महीने में और बढ़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप बारिश के दिनों में सफर करते हैं तो जरा संभल कर सफर करें. कहीं जाते हैं तो संभल कर रहे. क्या पता कब आकाश के रास्ते मौत दस्तक दे दे.