ETV Bharat / state

Death Due To Lightning: एमसीबी में आकाश से आई मौत, आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, दो घायल - बिजली गिरने की घटनाएं भरतपुर विकासखंड में हुई

Death Due To Lightning छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही आकाशीय बिजली से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आकाशीय बिजली गिरी है. दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हैं.

Death Due To Lightning
एमसीबी में आकाश से आई मौत !
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:13 AM IST

एमसीबी में आकाश से आई मौत !

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बारिश में आकाशीय बिजली एमसीबी जिले में काल बनकर आई. जिले के जनकपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रुपस से जख्मी हो गया है. दूसरी घटना एमसीबी के बरहोंरी में हुई. यहां एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. जिसका इलाज जनकपुर अस्पताल में चल रहा है.

भरतपुर विकासखंड में बिजली गिरने की घटनाएं: बिजली गिरने की घटनाएं भरतपुर विकासखंड में हुई है. यहां के जनकपुर इलाके में आकाशीय बिजली गिरी. जिसने तीन लोगों को अपनी चपेट में लिया. इस घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि एक एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज जनकपुर अस्पताल में जारी है. बिजली गिरने का दूसरा माला बरहोंरी में हुआ. यहां एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आया.

"जनकपुर में शाम को घर के बाहर तीन लोग खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली चमकी और सब लोग दौड़े. उसमें तीन लोग बेहोश हो कर गिर गये. इन तीनों में दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया": मीना सिंह, ग्रामीण

"बुधवार शाम करीब पांच से 6 बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई. जिसके बाद जनकपुर में अफरा तफरी मच गई. तीन लोग बिजली गिरने से प्रभावित हुए थे. उसके बाद अस्पताल में उन्हें लेकर गए थे. जिसमें दो की मौत हो गई": उमेश कुमार, ग्रामीण

डॉक्टर ने क्या कहा: एमसीबी में बिजली गिरने की घटना पर डॉक्टर कृपाशंकर पैकरा ने कहा कि" आज शाम के वक्त आकाशीय बिजली गिरी थी. जिसमें कुल चार मरीज लाए गए थे. जिसमें दो लोगों की पहले ही मौत हो गई थी. अब दो लोग घायल हैं. जिसमें एक पुरुष और एक महिला है.

ये भी पढ़ें
Lightning Havoc In Monsoon :छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत
Balrampur Lightning Strike: आकाशीय बिजली गिरने से धू धू कर जलने लगा पेड़, वीडियो वायरल
Damini App Security :आकाशीय बिजली से बचाएगी दामिनी,जानिए कैसे करें इस्तेमाल

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बीते चार दिनों में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़े बारिश के महीने में और बढ़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप बारिश के दिनों में सफर करते हैं तो जरा संभल कर सफर करें. कहीं जाते हैं तो संभल कर रहे. क्या पता कब आकाश के रास्ते मौत दस्तक दे दे.

एमसीबी में आकाश से आई मौत !

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बारिश में आकाशीय बिजली एमसीबी जिले में काल बनकर आई. जिले के जनकपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रुपस से जख्मी हो गया है. दूसरी घटना एमसीबी के बरहोंरी में हुई. यहां एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. जिसका इलाज जनकपुर अस्पताल में चल रहा है.

भरतपुर विकासखंड में बिजली गिरने की घटनाएं: बिजली गिरने की घटनाएं भरतपुर विकासखंड में हुई है. यहां के जनकपुर इलाके में आकाशीय बिजली गिरी. जिसने तीन लोगों को अपनी चपेट में लिया. इस घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि एक एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज जनकपुर अस्पताल में जारी है. बिजली गिरने का दूसरा माला बरहोंरी में हुआ. यहां एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आया.

"जनकपुर में शाम को घर के बाहर तीन लोग खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली चमकी और सब लोग दौड़े. उसमें तीन लोग बेहोश हो कर गिर गये. इन तीनों में दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया": मीना सिंह, ग्रामीण

"बुधवार शाम करीब पांच से 6 बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई. जिसके बाद जनकपुर में अफरा तफरी मच गई. तीन लोग बिजली गिरने से प्रभावित हुए थे. उसके बाद अस्पताल में उन्हें लेकर गए थे. जिसमें दो की मौत हो गई": उमेश कुमार, ग्रामीण

डॉक्टर ने क्या कहा: एमसीबी में बिजली गिरने की घटना पर डॉक्टर कृपाशंकर पैकरा ने कहा कि" आज शाम के वक्त आकाशीय बिजली गिरी थी. जिसमें कुल चार मरीज लाए गए थे. जिसमें दो लोगों की पहले ही मौत हो गई थी. अब दो लोग घायल हैं. जिसमें एक पुरुष और एक महिला है.

ये भी पढ़ें
Lightning Havoc In Monsoon :छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत
Balrampur Lightning Strike: आकाशीय बिजली गिरने से धू धू कर जलने लगा पेड़, वीडियो वायरल
Damini App Security :आकाशीय बिजली से बचाएगी दामिनी,जानिए कैसे करें इस्तेमाल

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बीते चार दिनों में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़े बारिश के महीने में और बढ़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप बारिश के दिनों में सफर करते हैं तो जरा संभल कर सफर करें. कहीं जाते हैं तो संभल कर रहे. क्या पता कब आकाश के रास्ते मौत दस्तक दे दे.

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.