ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ हसदेव नदी में नहाने गए बच्चे का शव मिला - नदी में डूबा बच्चा

दोस्तों के साथ हसदेव नदी में शनिवार को नहाने गए 6 नाबालिग बच्चों में से एक बच्चा पानी में डूब गया था. रविवार को उसके शव को लेदरी हसदेव नदी में बने तटबंध से बरामद कर लिया गया है.

deadbody of child found in koriya
नदी में नहाने गए बच्चे का शव मिला
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:16 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ स्थित हसदेव नदी में शनिवार को नहाने गए 6 नाबालिग बच्चों में से एक बच्चा पानी में डूब गया था. जो पानी के तेज बहाव में बह गया था. रविवार को उसके शव को लेदरी हसदेव नदी (hasdeo river) में बने तटबंध पर बरामद किया गया.

नदी में नहाने गए बच्चे का शव मिला

मनेंद्रगढ़ के 6 नाबालिग हसदेव नदी में नहाने गए हुए थे. जिसमें तेज बहाव की वजह से एक नाबालिग बह गया था. बच्चे को ढूंढने के लिए शनिवार से रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया जा रहा था. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. होमगार्ड की टीम और पुलिस टीम ने अपने पूरे प्रयास से बच्चे को ढूंढने की कोशिश की.

कोरिया में दोस्तों के साथ नहाने गया बालक हसदेव नदी में डूबा, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी

5 किलोमीटर दूर मिला शव

नाबालिग को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन घटना स्थल से करीब 5 किलोमिटर दूर लेदरी में हसदेव नदी में बंने तटबंध पर शनिवार से नजर रखे हुए थी. जिससे पानी के बहाव में नाबालिग को यहां बरामद किया जा सके. हुआ भी यही. रविवार को शव को लेदरी डैम से बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बच्चों को देनी चाहिए समझाइश

बरसात के मौसम में कई नाबालिग और युवक नहाने के लिए नदियों के पास जाते हैं. कई बार वे दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में माता-पिता को ये ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे कहीं अकेले तो ऐसी जगह पर नहीं जा रहे हैं. साथ ही उन्हें समझाइश भी देना चाहिए कि ऐसी जगहों पर बच्चों के साथ न जाएं. साथ ही प्रशासन को भी ऐसी जगहों को चिन्हित कर पुलिस फोर्स लगाना चाहिए. बैलट पोस्टर के जरिए जागरूक भी करना चाहिए.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ स्थित हसदेव नदी में शनिवार को नहाने गए 6 नाबालिग बच्चों में से एक बच्चा पानी में डूब गया था. जो पानी के तेज बहाव में बह गया था. रविवार को उसके शव को लेदरी हसदेव नदी (hasdeo river) में बने तटबंध पर बरामद किया गया.

नदी में नहाने गए बच्चे का शव मिला

मनेंद्रगढ़ के 6 नाबालिग हसदेव नदी में नहाने गए हुए थे. जिसमें तेज बहाव की वजह से एक नाबालिग बह गया था. बच्चे को ढूंढने के लिए शनिवार से रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया जा रहा था. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. होमगार्ड की टीम और पुलिस टीम ने अपने पूरे प्रयास से बच्चे को ढूंढने की कोशिश की.

कोरिया में दोस्तों के साथ नहाने गया बालक हसदेव नदी में डूबा, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी

5 किलोमीटर दूर मिला शव

नाबालिग को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन घटना स्थल से करीब 5 किलोमिटर दूर लेदरी में हसदेव नदी में बंने तटबंध पर शनिवार से नजर रखे हुए थी. जिससे पानी के बहाव में नाबालिग को यहां बरामद किया जा सके. हुआ भी यही. रविवार को शव को लेदरी डैम से बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बच्चों को देनी चाहिए समझाइश

बरसात के मौसम में कई नाबालिग और युवक नहाने के लिए नदियों के पास जाते हैं. कई बार वे दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में माता-पिता को ये ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे कहीं अकेले तो ऐसी जगह पर नहीं जा रहे हैं. साथ ही उन्हें समझाइश भी देना चाहिए कि ऐसी जगहों पर बच्चों के साथ न जाएं. साथ ही प्रशासन को भी ऐसी जगहों को चिन्हित कर पुलिस फोर्स लगाना चाहिए. बैलट पोस्टर के जरिए जागरूक भी करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.