ETV Bharat / state

कोरिया में बिजली के करंट से भालू और उसके शावक की मौत - Chhattisgarh News

बिजली की करंट (electric current) से मादा भालू सहित शावक की मौत हो गई. यह वन परिक्षेत्र कुंवारपुर (Kunwarpur) की घटना है. वन विभाग की टीम ने दोनों भालू के शवों का पोस्टमार्टम कराया है.

भालू की मौत
भालू की मौत
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:28 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 2:42 PM IST

कोरिया: 11 हजार केवी बिजली की तार (11 thousand kv power wire) की चपेट में आए एक मादा भालू (bear died) और उसके शावक की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना वन परिक्षेत्र कुंवारपुर (Kunwarpur) की है. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने दोनों भालू के शवों का पोस्टमार्टम कराया. फिर उनका अंतिम संस्कार भी किया है.

इस संबंध में कुंवारपुर के वन परिक्षेत्राधिकारी राम सागर गुप्ता का कहना है कि, यह घटना बीते रात की है. मादा भालू अपने शावक के साथ विचरण कर रही थी, तभी 11 हजार केवी वोल्ट का तरंगित तार टूटकर उन पर गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

दोनों भालुओं के शव का पशु चिकित्सक जनकपुर डॉ एमबी सिंह बघेल से पोस्टमार्टम कराकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांटी और ग्राम जमाथान के नजदीक एक स्थान पर 11 हजार केवी का तरंगित तार टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसकी चपेट में आए मादा भालू और उसका शावक दोनों की मौत हो गई.

करंट से भालू और उसके शावक की मौत

आए दिन प्रदेश में लगातार बिजली के तार में फंसकर हाथी और अन्य वन्य जीवों की मौत हो रही है. इस बार भी कोरिया में बिजली के तार की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई. ऐसे मामले को देखते हुए वन विभाग को चौकस होना होगा. ऐसे केसों में वन विभाग के साथ-साथ बिजली विभाग को भी ध्यान देने की जरूरत है. तब जाकर ऐसे केसों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

कोरिया: 11 हजार केवी बिजली की तार (11 thousand kv power wire) की चपेट में आए एक मादा भालू (bear died) और उसके शावक की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना वन परिक्षेत्र कुंवारपुर (Kunwarpur) की है. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने दोनों भालू के शवों का पोस्टमार्टम कराया. फिर उनका अंतिम संस्कार भी किया है.

इस संबंध में कुंवारपुर के वन परिक्षेत्राधिकारी राम सागर गुप्ता का कहना है कि, यह घटना बीते रात की है. मादा भालू अपने शावक के साथ विचरण कर रही थी, तभी 11 हजार केवी वोल्ट का तरंगित तार टूटकर उन पर गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

दोनों भालुओं के शव का पशु चिकित्सक जनकपुर डॉ एमबी सिंह बघेल से पोस्टमार्टम कराकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांटी और ग्राम जमाथान के नजदीक एक स्थान पर 11 हजार केवी का तरंगित तार टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसकी चपेट में आए मादा भालू और उसका शावक दोनों की मौत हो गई.

करंट से भालू और उसके शावक की मौत

आए दिन प्रदेश में लगातार बिजली के तार में फंसकर हाथी और अन्य वन्य जीवों की मौत हो रही है. इस बार भी कोरिया में बिजली के तार की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई. ऐसे मामले को देखते हुए वन विभाग को चौकस होना होगा. ऐसे केसों में वन विभाग के साथ-साथ बिजली विभाग को भी ध्यान देने की जरूरत है. तब जाकर ऐसे केसों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

Last Updated : Sep 22, 2021, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.