कोरिया: कोरिया में सोमवार रात मौसम ने जमकर कहर बरपाया है. रात करीब 9 बजे मौसम ने अचानक करवट ली. अचानक आसमान में काले बादल छाने लगे. यहां तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं. कुछ ही देर में तूफान ने चक्रवाती तूफान (बवंडर) का रूप ले लिया. इस दौरान जमकर बारिश हुई. तूफान और बारिश होने से कई जगह पेड़ उखड़कर गिर गए. घरों के सामान हवा के साथ दूर उड़ गए. ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कई जगह बिजली के तार टूटने से भरतपुर ब्लॉक के 84 गांवों में ब्लैक आउट हो गया.
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
इन जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान विभाग ने शाम 7 बजे से रात के 11 बजे के बीच आंधी के साथ बरसात और बिजली गिरने की संभावना जताई है. जिन जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है, उनमें कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं.
रायपुर में बारिश और तेज आंधी से उड़ा जेल परिसर में लगा जवानों का टेंट
बिजली गिरने पर ये सावधानी अपनाएं
आकाशीय बिजली चमकने के दौरान अगर आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं, त्वचा में झुनझुनी होने लगे, तो समझिए आसपास बिजली गिरने वाली है. ऐसे में ये सावधानी रखनी चाहिए.
- नीचे झुककर दोनों कानों को बंद कर लें. जहां हैं, वहीं रहें और हो सके तो पैरों के नीचे सूखे पत्ते, प्लास्टिक का बोरा या सूखी लकड़ी रख लें.
- बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर हो जाएं.
- घर की खिड़कियां-दरवाजें बंद कर लें.
- नल, फव्वारा आदि से भी दूर रहें.
- पेड़ों के नीचे खड़े होने की कोशिश न करें. किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर होगा.
- समूह में खड़े होने की जगह अलग-अलग खड़े हों.
- घर से बाहर हैं, तो धातु से बनी वस्तुओं से दूर हो जाएं.
- बाइक, बिजली के खंभे, मशीनरी आदि से दूर रहें.