कोरिया: जिले के खड़गवां क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई है. दुर्घटना में मृतक के छोटे भाई का 3 साल मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
खड़गवां क्षेत्र के सांवला ग्राम के चिटकाहीपारा निवासी कृष्ण कुमार अपनी पत्नी और छोटे भाई के बेटे के साथ कोरबा से वापस लौट रहा था. खड़गवां के दुर्लापुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दंपति की मौत हो गई और बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़ फरार हो गया.
पढ़े:कोरबा: खड़े ट्रक से भिड़ी बोलेरो, 2 की मौत 3 घायल
जानकारी मिलते ही बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव रात में ही जिला चिकित्सालय पहुंच कर सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा और सिविल सर्जन डॉ. सुनील गुप्ता से बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली. विधायक ने बच्चे के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है. फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.