ETV Bharat / state

Councilor Threatened To Commit Suicide In Chirmiri: 'विनती सुन लो कलेक्टर साहब, नहीं तो करुंगा आत्मदाह' - विनती सुन लो कलेक्टर साहब

चिरमिरी निगम के एक पार्षद ने कलेक्टर को खत लिखकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी Councilor threatened to commit suicide in Chirmiri है.पार्षद की माने तो कई बार विकास कार्यों को लेकर निगम सरकार से गुहार लगाई गई है.लेकिन उसके वार्ड में कोई भी काम नहीं हुआ.जनप्रतिनिधि होने के नाते अब पार्षद ने समस्या का समाधान एमसीबी कलेक्टर mcb collector PS Dhruv को करने लिए कहा है.ऐसा नहीं होने पर पार्षद ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

Councilor threatened to commit suicide in Chirmiri
चिरमिरी निगम में पार्षद ने दी धमकी
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 2:22 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नगर पालिका निगम चिरमिरी शहर के वार्ड क्रमांक 01 में स्थित ग्रामीण क्षेत्र लामिगोड़ा, भुरकुंड डांड, बाजनपथरा में गोड़, पंडो, कोल एवं हरिजन जनजाति के लोग कई लंबे समय से निवासरत हैं.ये सभी कृषि कार्य और मजदूरी करते हुए अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन शासन प्रशासन की ओर से अब तक इन्हें लेकर जितने भी वादे किए गए वो पूरे नहीं हुए.जिसे लेकर अब स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है. यहां के निवासी शासन के जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं वार्डवासी : यहां के मूल निवासियों को मौजूदा शासन ने कई बार आश्वासन दिए . हर बार इन्हें झूठे उम्मीदों के जाल में फंसाया गया.लेकिन लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया. जिससे लोगों की आस टूटती जा रही है. जिसे लेकर अब बीजेपी के नेता संतोष कुमार सिंह BJP leader Santosh Singh ने इनके हित और अधिकारों पर विचार करते हुए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता संतोष सिंह नगर पालिक निगम चिरमिरी मालवीय नगर वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद होने के साथ ही साथ नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष भी हैं.

ये भी पढ़ें- MCB में वॉल पेंटिंग को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने

क्या है पार्षद की व्यथा : संतोष सिंह ने अपनी वार्ड के समस्याओं को लेकर कई बार महापौर से लेकर अफसरों तक से पत्राचार किया.लेकिन उनके वार्ड में काम ना के बराबर हुआ. जिसके बाद दुखी मनोस्थिति से संतोष सिंह ने अब जिला कलेक्टर mcb collector PS Dhruv को खत लिखा है.जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी मालवीय नगर वार्ड क्रमांक 01 के लामिगोड़ा, भुरकुंड डांड, बाजनपथरा में उपस्थित होकर वहां की समस्याओं का आकलन करते हुए समस्याओं का समाधान करने की अपील की गई है. ऐसा ना होने पर वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद संतोष कुमार सिंह ने 27/01/2023 को दोपहर 03 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की बात कही Councilor threatened to commit suicide in Chirmiri है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नगर पालिका निगम चिरमिरी शहर के वार्ड क्रमांक 01 में स्थित ग्रामीण क्षेत्र लामिगोड़ा, भुरकुंड डांड, बाजनपथरा में गोड़, पंडो, कोल एवं हरिजन जनजाति के लोग कई लंबे समय से निवासरत हैं.ये सभी कृषि कार्य और मजदूरी करते हुए अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन शासन प्रशासन की ओर से अब तक इन्हें लेकर जितने भी वादे किए गए वो पूरे नहीं हुए.जिसे लेकर अब स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है. यहां के निवासी शासन के जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं वार्डवासी : यहां के मूल निवासियों को मौजूदा शासन ने कई बार आश्वासन दिए . हर बार इन्हें झूठे उम्मीदों के जाल में फंसाया गया.लेकिन लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया. जिससे लोगों की आस टूटती जा रही है. जिसे लेकर अब बीजेपी के नेता संतोष कुमार सिंह BJP leader Santosh Singh ने इनके हित और अधिकारों पर विचार करते हुए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता संतोष सिंह नगर पालिक निगम चिरमिरी मालवीय नगर वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद होने के साथ ही साथ नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष भी हैं.

ये भी पढ़ें- MCB में वॉल पेंटिंग को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने

क्या है पार्षद की व्यथा : संतोष सिंह ने अपनी वार्ड के समस्याओं को लेकर कई बार महापौर से लेकर अफसरों तक से पत्राचार किया.लेकिन उनके वार्ड में काम ना के बराबर हुआ. जिसके बाद दुखी मनोस्थिति से संतोष सिंह ने अब जिला कलेक्टर mcb collector PS Dhruv को खत लिखा है.जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी मालवीय नगर वार्ड क्रमांक 01 के लामिगोड़ा, भुरकुंड डांड, बाजनपथरा में उपस्थित होकर वहां की समस्याओं का आकलन करते हुए समस्याओं का समाधान करने की अपील की गई है. ऐसा ना होने पर वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद संतोष कुमार सिंह ने 27/01/2023 को दोपहर 03 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की बात कही Councilor threatened to commit suicide in Chirmiri है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.