ETV Bharat / state

एमसीबी में निगम कर्मचारियों को नहीं मिला पांच महीने से वेतन, सब्जी व्यापारी ने रखी ये मांग - एसीबी में निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में नगर पालिक निगम के कर्मचारियों ने अनोखा विरोध किया है. corporation employees unique protest mcb सब्जी व्यवसायी चंदन गुप्ता ने पिछले पांच माह से वेतन से वंचित चिरमिरी नगर पालिक निगम के कर्मचारियों की मांग को अनोखे तरीके से उठाया है. इसके बाद चिरमिरी एसडीएम और निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंप दिया है.

mcb corporation employees
एमसीबी निगम कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:26 PM IST

एमसीबी में निगम कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: निगम कार्यालय के सामने निःशुल्क राशन और सब्जी दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की है. ज्ञापन में सब्जी व्यवसायी चंदन गुप्ता ने कहा है कि "नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है. corporation employees unique protest mcb इसके कारण उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है."

सब्जी व्यवसायी ने कहा कि "निगम कर्मचारियों का वेतन अगले 7 दिनों में भुगतान कर दिया जाए. भुगतान ना होने की स्थिति में उनकी इन दिक्कतों में उनकी मदद करने के लिए चिरमिरी नगर पालिक निगम के कार्यालय के सामने उन्हें निःशुल्क राशन और सब्जी की दुकान लगाने की अनुमति दी जाए. ताकि वे वेतन से वंचित निगम के कर्मचारियों की कुछ मदद कर सकें."

यह भी पढ़ें: 10 जनवरी से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, CGBSE ने जारी की तारीख

पार्षदों को नहीं मिला वेतन: कांग्रेस पार्षद बबीता सिंह ने बताया कि "निगम कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. उनके सामने परिवार चलाने के लिए संकट खड़ा हो गया है. पार्षदों का चार महीने से वेतन नहीं मिला है इसको लेकर हमने प्रदर्शन किए हैं." वहीं एमसीबी निगम आयुक्त बिजेंद्र सारथी ने कहा कि हमने कर्मचारियों से ज्ञापन ले लिया है. वेतन भुगतान को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की है. जल्द ही कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाएगा."

चिरमिरी नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की सूरत में चिरमिरी के लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसकी वजह है कि कई व्यापारी और बिजनेसमैन की कमाई चिरमिरी नगर निगम के कर्मचारियों की खरीदारी से होती है. ऐसी सूरत में सब्जी व्यापारी के साथ आने वाले दिनों और भी कई कारोबारी आगे आ सकते हैं और इस तरह की मांग कर सकते हैं.अब देखना होगा कि चिरमिरी नगर निगम कब तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा करता है.

एमसीबी में निगम कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: निगम कार्यालय के सामने निःशुल्क राशन और सब्जी दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की है. ज्ञापन में सब्जी व्यवसायी चंदन गुप्ता ने कहा है कि "नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है. corporation employees unique protest mcb इसके कारण उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है."

सब्जी व्यवसायी ने कहा कि "निगम कर्मचारियों का वेतन अगले 7 दिनों में भुगतान कर दिया जाए. भुगतान ना होने की स्थिति में उनकी इन दिक्कतों में उनकी मदद करने के लिए चिरमिरी नगर पालिक निगम के कार्यालय के सामने उन्हें निःशुल्क राशन और सब्जी की दुकान लगाने की अनुमति दी जाए. ताकि वे वेतन से वंचित निगम के कर्मचारियों की कुछ मदद कर सकें."

यह भी पढ़ें: 10 जनवरी से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, CGBSE ने जारी की तारीख

पार्षदों को नहीं मिला वेतन: कांग्रेस पार्षद बबीता सिंह ने बताया कि "निगम कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. उनके सामने परिवार चलाने के लिए संकट खड़ा हो गया है. पार्षदों का चार महीने से वेतन नहीं मिला है इसको लेकर हमने प्रदर्शन किए हैं." वहीं एमसीबी निगम आयुक्त बिजेंद्र सारथी ने कहा कि हमने कर्मचारियों से ज्ञापन ले लिया है. वेतन भुगतान को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की है. जल्द ही कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाएगा."

चिरमिरी नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की सूरत में चिरमिरी के लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसकी वजह है कि कई व्यापारी और बिजनेसमैन की कमाई चिरमिरी नगर निगम के कर्मचारियों की खरीदारी से होती है. ऐसी सूरत में सब्जी व्यापारी के साथ आने वाले दिनों और भी कई कारोबारी आगे आ सकते हैं और इस तरह की मांग कर सकते हैं.अब देखना होगा कि चिरमिरी नगर निगम कब तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.