कोरिया: भरतपुर के जनकपुर वनांचल क्षेत्र मसर्रा में मनरेगा के तहत ट्री-गार्ड का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीण अपने हुनर और लगन से इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. बारिश का मौसम आते ही वन विभाग पौधरोपण कराता है, जिससे हरियाली बनी रहे. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है. इसके तहत कोरिया जिले के राम वन गमन पथ में आने वाले इलाके में भी फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं. वहीं इन वृक्षों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी वन विभाग पर है. नए पौधों को सबसे ज्यादा खतरा मवेशियों से रहता है, जिसके चलते विभाग ट्री-गार्ड का भी निर्माण करा रहा है.
पढ़ें- SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप
ट्री-गार्ड का निर्माण मनरेगा के तहत किया जा रहा है. इसकी वजह से ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है. बता दें, कोरोना काल में मनरेगा रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है. मनरेगा के तहत पूरे देश भर में सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने वाला छत्तीसगढ़ है. वहीं राम वन गमन पथ को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा रहा है. राम वन गमन पथ के लिए चिन्हित छतोड़ा घाघरा के पथ पर वृक्षारोपण के लिए 900 ट्री-गार्ड की आवश्यकता है.
बांस से बनाए जा रहे ट्री-गार्ड
सड़क के किनारे फलदार और सजावटी पौधे लगाए जाएंगे, जिसकी सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड का निर्माण करवाया जा रहा है. इससे पेड़ों की देखभाल प्राकृतिक रूप से हो सकेगी. आम, नीम, कटहल, गुलमोहर, करंज, जामुन, इमली, आदि के पौधे लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इन सभी वृक्षों को वन विभाग द्वारा लगाया जाएगा. बांस से ट्री-गार्ड से बनाया जा रहा है. ट्री-गार्ड के लिए वन विभाग नि:शुल्क बांस उपलब्ध कराएगा. निश्चित ही जब पेड़ बड़े हो जाएंगे तो राम वन गमन पथ के दोनों ओर फलदार वृक्षों का दृश्य बहुत ही सुंदर दिखेगा. साथ ही राहगीरों को छाया भी मिल सकेगी.