कोरिया: केंद्र की भाजपा सरकार के तानाशाही वाले रवैये से आम जनता परेशान है. देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण के कारण देश की जनता की टूट रही कमर को मजबूत करने को कांग्रेस के आह्वान पर पदयात्रा की शुरुआत की गई है. आजादी के पूर्व अंग्रेजों के चंगुल से भारत देश को आजादी दिलाने को अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान चलाया गया था. उसी प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने को कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो पदयात्रा आज शुरू की गई (Congress took out Bharat Jodo Padyatra in Koriya) है.
पूजा-अर्चना के साथ शुरु हुई पदयात्रा: इस कड़ी में मंगलवार को मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी में स्थापित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर से पूजा-अर्चना करते हुए इस बड़ी यात्रा का शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ें; बैकुंठपुर नगरपालिका में आधी रात काम कर रहा था कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तिरंगा लेकर पदयात्रा पर निकले कांग्रेस: बता दें कि इस अभियान के तहत मनेंद्रगढ़ के विधायक विनय जयसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम चिरमिरी से 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आगाज किया गया, जिसका समापन आगामी 14 अगस्त को मनेंद्रगढ़ शहरी क्षेत्र में होने की बात कही गई है. यह यात्रा शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी से निकलकर मुख्य मार्ग से कालीबाड़ी होते हुए बड़ी बाजार होकर गोदरी पारा से ग्राम भूकभूकी तक पहुंची. पदयात्रा के दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में राष्ट्र ध्वज तिरंगा के साथ गांधीवादी तरीके से सफेद कुर्ता पजामा और सफेद टोपी में नजर आए.