ETV Bharat / state

सोमवार से शुरू हो रहे टीकाकरण को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक - आम लोगों को लगाया जाएगा टीका

सोमवार से आम लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. इसे लेकर कलेक्टर ने अपने निवास कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

collector sn rathore took a meeting
बैठक लेते कलेक्टर
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:55 PM IST

कोरिया: सोमवार से आम लोगों के लिए भी टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है. शासकीय अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा मुफ्त रहेगी. वहीं निजी अस्पताल में वैक्सीन के लिए 250 रुपये प्रति डोज देना होगा. जिले में वैक्सीनेशन के लिए तीन सेंटर का चयन किया गया है. जिनमें जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल चिरमिरी और श्रीराम हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ शामिल है.

लाभार्थियों के चिन्हांकन पर चर्चा

वैक्सीनेशन को लेकर रविवार को कलेक्टर एसएन राठौर ने अपने निवास कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला पंचायत CEO कुणाल दुदावत, CMHO डॉ. रामेश्वर शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्याम रैदास, नगरपालिका CMO बैकुंठपुर ज्योत्सना टोप्पो और संबंधित अधिकारी मौजद रहे. बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में टीकाकरण की कार्ययोजना और लाभार्थियों के चिन्हांकन पर चर्चा की गई. कलेक्टर एसएन राठौर ने समाज कल्याण विभाग के उप संचालक रैदास को वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन लगवाने के लिए निर्देशित किया.

सोमवार से आम लोगों को लगेगा टीका, जानिए वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी

सुबह 10 बजे से शुरू होगा टीकाकरण

निजी अस्पताल में टीकाकरण कराने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा. लाभार्थियों को टीकाकरण सेंटर में पहचान पत्र लाना आवश्यक है.

ये दस्तावेज लाने होंगे

जो दस्तावेज मान्य होंगे, उनमें आधार कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज फोटो सहित शामिल हैं. इसके अलावा 45 से 59 साल के पहले से किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को चिकित्सा अधिकारी को कोमॉर्बीड प्रमाण पत्र देना होगा. शासकीय अस्पतालों में कोविड-19 का टीकाकरण आम नागरिकों के लिए मुफ्त रहेगा. वहीं निजी अस्पताल में टीकाकरण के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा.

कोरिया: सोमवार से आम लोगों के लिए भी टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है. शासकीय अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा मुफ्त रहेगी. वहीं निजी अस्पताल में वैक्सीन के लिए 250 रुपये प्रति डोज देना होगा. जिले में वैक्सीनेशन के लिए तीन सेंटर का चयन किया गया है. जिनमें जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल चिरमिरी और श्रीराम हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ शामिल है.

लाभार्थियों के चिन्हांकन पर चर्चा

वैक्सीनेशन को लेकर रविवार को कलेक्टर एसएन राठौर ने अपने निवास कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला पंचायत CEO कुणाल दुदावत, CMHO डॉ. रामेश्वर शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्याम रैदास, नगरपालिका CMO बैकुंठपुर ज्योत्सना टोप्पो और संबंधित अधिकारी मौजद रहे. बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में टीकाकरण की कार्ययोजना और लाभार्थियों के चिन्हांकन पर चर्चा की गई. कलेक्टर एसएन राठौर ने समाज कल्याण विभाग के उप संचालक रैदास को वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन लगवाने के लिए निर्देशित किया.

सोमवार से आम लोगों को लगेगा टीका, जानिए वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी

सुबह 10 बजे से शुरू होगा टीकाकरण

निजी अस्पताल में टीकाकरण कराने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा. लाभार्थियों को टीकाकरण सेंटर में पहचान पत्र लाना आवश्यक है.

ये दस्तावेज लाने होंगे

जो दस्तावेज मान्य होंगे, उनमें आधार कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज फोटो सहित शामिल हैं. इसके अलावा 45 से 59 साल के पहले से किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को चिकित्सा अधिकारी को कोमॉर्बीड प्रमाण पत्र देना होगा. शासकीय अस्पतालों में कोविड-19 का टीकाकरण आम नागरिकों के लिए मुफ्त रहेगा. वहीं निजी अस्पताल में टीकाकरण के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.