ETV Bharat / state

शिकंजे में बरतुंगा कोयला खदान से केबल चोरी के आरोपी - चिरमिरी पुलिस

बरतुंगा कोयला खदान में केबल चोरी करने वाले आरोपियों को कॉलरी कर्मियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

Coalery workers caught the accused of cable theft in Bartunga coal mine in koriya
बरतुंगा कोयला खदान में केबल चोरी की घटनाएं
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:14 PM IST

कोरिया: जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड चिरमिरी (South Eastern Coalfields Limited Chirmiri) कोयले की खदानों से आए दिन तांबे की मोटी-मोटी केबल चोरी हो रही है. इसी कड़ी में बरतुंगा कोयले की खदान (Bartunga coal mine) से केबल चोरी (cable theft) करते समय खदान कर्मचारियों ने एक चोर को धर दबोचा और चिरमिरी पुलिस (Chirmiri Police) के हवाले किया.

केबल चोरी करने वाले आरोपियों को कॉलरी कर्मियों ने पकड़ा

कॉलरी कर्मचारियों ने केबल चोर को पकड़ा

दरअसल जिले के अंतर्गत आने वाला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी (South Eastern Coalfields Limited Chirmiri) कोयले की खदानों से आए दिन मोटे-मोटे तांबे की केबल चोरी (copper cable theft) कर उन्हें जंगल में ले जाकर जलाकर तांबे को निकालकर बेच दिया जाता है. कोयले की खदानों से चोरी की शिकायतें आए दिन आती रहती हैं. लेकिन इन शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. इस दौरान ना तो चोर गिरफ्तार होता है और ना ही चोरी का सामान बरामद होता है. अगर चोरी का सामान बरामद होता भी है तो चिरमिरी कॉलरी प्रबंधन उस सामान को अपना होने से भी मना कर देता है. जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं. यही कारण है कि चिरमिरी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के बरतुंगा की खदान से केबल चोरी करते हुए कॉलरी के कर्मचारियों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

सड़क खराबी के कारण हुई दुर्घटना पर एनएच विभाग पर दर्ज कराएं FIR: कलेक्टर

चोरी के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आरोप

कॉलरी कर्मचारियों का कहना है कि लगातार केबल चोरी होने के बाद भी पुलिस कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है. ना ही secl प्रबंधन कुछ कर रहा है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद होने के साथ ही secl को करोड़ों की चपत लग रही है.

कोरिया: जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड चिरमिरी (South Eastern Coalfields Limited Chirmiri) कोयले की खदानों से आए दिन तांबे की मोटी-मोटी केबल चोरी हो रही है. इसी कड़ी में बरतुंगा कोयले की खदान (Bartunga coal mine) से केबल चोरी (cable theft) करते समय खदान कर्मचारियों ने एक चोर को धर दबोचा और चिरमिरी पुलिस (Chirmiri Police) के हवाले किया.

केबल चोरी करने वाले आरोपियों को कॉलरी कर्मियों ने पकड़ा

कॉलरी कर्मचारियों ने केबल चोर को पकड़ा

दरअसल जिले के अंतर्गत आने वाला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी (South Eastern Coalfields Limited Chirmiri) कोयले की खदानों से आए दिन मोटे-मोटे तांबे की केबल चोरी (copper cable theft) कर उन्हें जंगल में ले जाकर जलाकर तांबे को निकालकर बेच दिया जाता है. कोयले की खदानों से चोरी की शिकायतें आए दिन आती रहती हैं. लेकिन इन शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. इस दौरान ना तो चोर गिरफ्तार होता है और ना ही चोरी का सामान बरामद होता है. अगर चोरी का सामान बरामद होता भी है तो चिरमिरी कॉलरी प्रबंधन उस सामान को अपना होने से भी मना कर देता है. जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं. यही कारण है कि चिरमिरी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के बरतुंगा की खदान से केबल चोरी करते हुए कॉलरी के कर्मचारियों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

सड़क खराबी के कारण हुई दुर्घटना पर एनएच विभाग पर दर्ज कराएं FIR: कलेक्टर

चोरी के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आरोप

कॉलरी कर्मचारियों का कहना है कि लगातार केबल चोरी होने के बाद भी पुलिस कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है. ना ही secl प्रबंधन कुछ कर रहा है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद होने के साथ ही secl को करोड़ों की चपत लग रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.