कोरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 17 नवंबर को होने हैं. एस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केल्हारी से लगभग 100 किमी की सड़क यात्रा कर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कोरिया कुमार पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामचंद्र सिंहदेव की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किया. जिसके बाद सीएम बघेल आमसभा में शामिल हुए और जनता को संबोधित किया.
मोदी की गारंटी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा, "इस बार दिवाली खास है. प्रजातंत्र के महोत्सव में आपको 17 नवंबर को मतदान करना है. हम अपनी बात रखने आए हैं. जो हमारे नेता राहुल गांधी ने वादा किया, वो हमने किया. पिछले 15 साल ठगने का काम भाजपा सरकार करती आई थी. हमने 2 घंटे के भीतर में कर्जा माफ किया. हम फार्म नहीं भरवाएंगें, बल्कि गृह लक्ष्मी योजना के तहत 15000 रू प्रति वर्ष हर महिला को उनके खाते में देगें. चाहे वो अविवाहित हो या विवाहित हो, सभी को देगें."
"अब भाजपा फार्म भरवा रही है.रमन सिंह की चली नहीं, भाजपा की भी चली नहीं, तो अब मोदी जी की गारंटी लेकर आएं हैं. मोदी की गांरटी की कोई गारंटी नहीं, क्योंकि जनता जान चुकी है आपकी बातें जुमला है." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
सीएम बघेल का पीएम मोदी पर तंज: बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भूपेश बघेल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "मोदी जी हर राज्य में जैसे बंगाल में दीदी..ओ दीदी कहने लगे, यहां काका, काका.. कह रहे हैं. मोदी जी अगर काका कह रहे, तो समझ जाओ फिर.
रमन सिंह पर टॉयलेट घोटाला का आरोप: भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर बड़ा हमला बोला. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में टॉयलेट घोटाला हुआ है. केंद्र सरकार ने फंड जारी किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में 15 लाख टॉयलेट बने नहीं है. 15 लाख टॉयलेट का पैसा रमन सिंह ने निकाल लिया है."
इस दौरान लोगों की छत्तीसगढ़ी में बोलने के डिमांड पर सीएम बघेल ने अपना भाषण छत्तीसगढ़ी में दिया. अपने भाषण में सीएम भूपेश बघेल ने किसानों का, महिला समूहों का और ट्रांसपोर्टरों का कर्जा माफ करने की बात कही. उन्होने अपने बीते 5 साल के सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने सभी को बिजली मुफ्त, इलाज मुफ्त, गैस सिलेंडर सस्ता जैसे अपने घोषणाओं को दोहराया.