ETV Bharat / state

कोरिया की बेटी को सीएम बघेल ने दी शिक्षा की सौगात - CM Baghel gift to Koriya daughter

कोरिया में एक बच्ची ने सीएम बघेल से शिक्षा की सौगात मांगी, जिसे सीएम बघेल ने पूरा किया. आज बच्ची का दाखिला स्वामी आत्मानंद स्कूल में हो गया है. बच्ची की मां ने सीएम का शुक्रिया अदा (CM Baghel gave gift of education to Koriya daughter) किया.

CM Baghel gave gift of education
सीएम बघेल की मदद से पढ़ाई
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:17 PM IST

कोरिया: कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से भेंट-मुलाकात की. इस दौरान सीएम बघेल से ग्राम अमहर की बच्ची दीपंजनी ने अच्छे स्कूल में पढ़ने की इच्छा जाहिर की थी. आज बच्ची और उसके परिवार का सपना पूरा हुआ. दीपंजनी अपने माता-पिता के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल महलपारा पहुंची, जहां बच्ची का चौथी कक्षा में दाखिला कराया (CM Baghel gave gift of education to Koriya daughter) गया.

बच्ची के दिल में था छेद: बता दें कि दीपंजनी के दिल में छेद था, जिसका ऑपरेशन हुआ है. इसमें सरकार से मदद मिली थी. इलाज में घर से भी काफी पैसा लगा है. दीपंजनी अच्छे स्कूल से पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन उसके माता-पिता की आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण यह सम्भव नहीं हो पा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल बच्ची का एडमिशन स्वामी आत्मानंद स्कूल में करवाने का निर्देश दिया. आज बच्ची का एडमिशन हो गया है. दीपंजनी अपने माता-पिता और भाई के साथ खुशी-खुशी स्कूल आयी.

यह भी पढ़ें: सीएम बघेल की मदद से दीपांजनी को मिला नया जीवन

बच्ची की मां ने सीएम को दिया धन्यवाद: इस विषय में दीपंजनी की मां ने कहा, "आज मुख्यमंत्री बघेल ने हमारी सारी चिंताएं दूर कर दी हैं. उन्होंने बच्ची की स्थिति को समझते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती के निर्देश दिये. जिला प्रशासन की पहल पर आज हमारी इच्छाएं पूरी हो गयी. यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है. इसके लिए हम मुख्यमंत्री बघेल के सदैव आभारी रहेंगे.

कोरिया: कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से भेंट-मुलाकात की. इस दौरान सीएम बघेल से ग्राम अमहर की बच्ची दीपंजनी ने अच्छे स्कूल में पढ़ने की इच्छा जाहिर की थी. आज बच्ची और उसके परिवार का सपना पूरा हुआ. दीपंजनी अपने माता-पिता के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल महलपारा पहुंची, जहां बच्ची का चौथी कक्षा में दाखिला कराया (CM Baghel gave gift of education to Koriya daughter) गया.

बच्ची के दिल में था छेद: बता दें कि दीपंजनी के दिल में छेद था, जिसका ऑपरेशन हुआ है. इसमें सरकार से मदद मिली थी. इलाज में घर से भी काफी पैसा लगा है. दीपंजनी अच्छे स्कूल से पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन उसके माता-पिता की आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण यह सम्भव नहीं हो पा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल बच्ची का एडमिशन स्वामी आत्मानंद स्कूल में करवाने का निर्देश दिया. आज बच्ची का एडमिशन हो गया है. दीपंजनी अपने माता-पिता और भाई के साथ खुशी-खुशी स्कूल आयी.

यह भी पढ़ें: सीएम बघेल की मदद से दीपांजनी को मिला नया जीवन

बच्ची की मां ने सीएम को दिया धन्यवाद: इस विषय में दीपंजनी की मां ने कहा, "आज मुख्यमंत्री बघेल ने हमारी सारी चिंताएं दूर कर दी हैं. उन्होंने बच्ची की स्थिति को समझते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती के निर्देश दिये. जिला प्रशासन की पहल पर आज हमारी इच्छाएं पूरी हो गयी. यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है. इसके लिए हम मुख्यमंत्री बघेल के सदैव आभारी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.