कोरिया : झगराखंड नगर पंचायत में संचालित सरकारी स्कूल में पेड़ से सटा हाईटेंशन तार गुजर रहा है. जिसके निचे स्कूल के बच्चे पानी पीने को मजबूर हैं. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्कूल के प्राचार्य ने पेड़ को कटवाने के लिए प्रशासन को कई बार आवेदन दिया है, लेकिन अब तक प्रशासन ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाए हैं.
मंडरा रहा खतरा
दरअसल, स्कूल में पानी का एक मात्र माध्यम इसी तार से सटे हुए पेड़ के निचे स्थित हैंडपंप है. हाईटेंशन की तार जिसकी चपेट में आने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. खतरे के बावजूद बच्चे दिन भर वहीं से पानी भरते और खेलते हैं.
पढ़ें : पुणे में बारिश का कहर, अब तक 10 लोगों की मौत
कोई नही दे रहा इस ओर ध्यान
स्कूल के प्राचार्य गंगा प्रसाद ने बताया कि जब हमने खतरे को देखते हुए वन विभाग को पेड़ काटने का आवेदन देना चाहा तो विभाग ने इसे राजस्व का मामला बताते हुए, राजस्व विभाग में आवेदन देने के निर्देश दिये. कुछ दिन पहले SDM को आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी DFO को पेड़ काटने से संबंधित आवेदन दिया है जिसका अब तक कोई जवाब नहीं आया है.