कोरिया: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. भरतपुर विकास खंड के उचेहरा गांव में खुदाई के दौरान प्राचीन खंडित मूर्तियां निकली थी. जो भगवान बुद्ध की थी. इस खबर को ETV भारत पर प्रमुखता से दिखाया गया था. इसकी सूचना मिलते ही भगवान बुद्ध के अनुयायियों उचेहरा गांव पहुंचे. उस स्थान पर उन्होंने अपने धर्म का ध्वजारोहण किया और लोगों में मिठाईयां बांटी.
भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं मिलने के संबंध में जब अनुयायियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे इस बारे में कलेक्टर से बात करेंगे यहां बुद्ध विहार बनाने का प्रस्ताव रखेंगे. दरअसल उचेहरा निवासी नंदलाल बैगा घर बनाने के लिए खुदाई कर रहा था. कुछ गहरी खुदाई करने के बाद उसने देखा कि पत्थर का बना पैर जैसा कुछ मिट्टी के नीचे दबा पड़ा हुआ था. उसे उन्होंने उठा लिया तो देखा कि यह पत्थरों का बना हुआ अति प्राचीन पैर दिखा.
पढ़ें: मकान बनाने के लिए खुदाई के दौरान ऐसा क्या निकला जिसके बाद मकान मालिक ने रोक दिया काम ?
खुदाई के दौरान निकली मूर्तियां
उत्सुकतावश वहां उपस्थित लोगों ने और खुदाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उन्हें भगवान बुद्ध का पूरा चेहरा मिला जो पत्थरों का बना हुआ है. खंडित मूर्ति पाए जाने से खुदाई कर रहे लोग आश्चर्यचकित हो उठे. मूर्ति मिलने की सूचना पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए. खुदाई कर रहे नंदलाल बैगा ने खंडित मूर्तियों के टुकड़ों को वहीं पर स्थापित कर दिया. खुदाई में निकली हुई ज्यादातर मूर्तियां भगवान बुद्ध की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी काल में यहां बुध धर्म के मानने वाले लोग रहते होंगे.