कोरिया: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने अप्रैल महीने से स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू कर दिया है. स्कूल खुले 4 महीने हो गए हैं, लेकिन सोनहत के सरकारी स्कूलों में अब तक कई विषयों की किताबें छात्रों को नहीं दी गई है. छात्रों के लिए किताबें आई तो है, लेकिन बीईओ कार्यालय में जमीन फेंकी हुई है.
बताते हैं बीते साल भी कई विषयों की किताबें छात्रों को सत्र खत्म होने के बाद भी नहीं दी गई थी. वहीं इस साल भी अप्रैल महीने से सराकरी स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन अभी तक कई विषयों की किताबें छात्रों को नहीं दी गई है. स्कूल में पुराने छात्रों की किताबों से ही पढ़ाई चल रही है.
शिक्षा अधिकारी से नहीं हो सकी बात
इस संबंध में ETV भारत के संवाददाता ने सोनहत विकासखंड के शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका फोन बंद बता रहा था. स्कूल को खुले चार महीने हो गए हैं और अब तक छात्रों को किताबें नहीं मिली है. इससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.