कोरिया/मनेन्द्रगढ़: कोरिया के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत लंबे समय से अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार चल रहा (Police crackdown on bookies in Koriya) था. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रधुम्न तिवारी ने 7 लोगों पर सट्टा-पट्टी काटने का मामला दर्ज किया.
पुलिस अधिक्षक ने दिया निर्देश: बता दें कि झगराखाण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत झगराखाण्ड लेदरी, खोगापानी में सटोरियों के माध्यम से सट्टा-पर्ची काटकर और मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलवाने की शिकायतें मिल रही थी. लेकिन झगराखाण्ड थाने की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही. जब इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को हुई तो उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.
अड्डों पर की गई कार्रवाई: कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सटोरियों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. एसडीओपी मनेद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रद्युमन तिवारी के द्वारा तीन अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर एक साथ झगराखाण्ड और खोंगापानी क्षेत्र में सटोरियों के सट्टा पर्ची काटने के अड्डों पर दबिश देकर कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़े: कवर्धा में IPL मैचों पर ऑनलाइन सट्टा, एक आरोपी गिरफ्तार
इनकी हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जमाल खान, रहमान खान, भरत लाल, अरुण पनिका, बसंत, ब्रजमोहन, कैलाश को गिरफ्तार किया. 7 सटोरियों को रंगे हाथों सट्टा पर्चियां काटते हुए अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.