कोरिया: सोनहत के गौरघाट जलप्रपात पिकनिक स्पॉट पर रविवार को अभय पांडे नाम के एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. गोताखरों और पुलिस की टीम ने 72 घंटे के रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद अभय का शव बरामद कर लिया है.
गोताखोरों ने अंडरवाटर कैमरे की मदद से शव को ढूंढने में सफलता हासिल की है. इससे पहले भी अंबिकापुर और बैकुंठपुर से आए गोताखोरों ने अभय के शव को ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन शव का कुछ पता नहीं चल पाया था.
पढ़ें: कोरिया: रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आया युवक बहा, 18 घंटे से रेस्क्यू जारी
ऐसे हुआ था हादसा
अभय पांडे कोरिया के पटना गांव का रहने वाला है और गौरघाट में अपने 8 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था. इस दौरान जलप्रपात के नीचे उतरकर सभी युवक नदी के बीच में रेतीली जगह पर फुटबॉल खेल रहे थे. खेलते हुए फुटबॉल पानी में चला गया. अभय फुटबॉल निकालने के लिए नदी में गया था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो पानी की गहराई में चला गया. घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना क वक्त मौके पर कार्यपालिक दंडाधिकारी की टीम भी तैनात थी, बावजूद इसके इतना बड़ा हादसा हो गया.
पढ़ें: कोरिया: गौरघाट जलप्रपात में पिकनिक मनाने आया युवक डूबा
2 घंटे तक चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही कमांडेंट एसएन बोरवणकर, सब इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर सेना की इमरजेंसी सर्विसेस की टीम पहुंची. 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी अभय का पता नहीं चल पाया था.