कोरिया : जिले के भरतपुर विकासखंड में आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाई और मास्क बांटे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को आयुष विभाग की संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद से जुड़े लाभ को बताना है. ताकि वे लोग अपने आसपास मौजूद औषधीय पौधों को बारे में जान सकें. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को विश्व की प्राचीन चिकित्सा पद्धति मानी गई है. तुलसी के सात पत्तों को खाली पेट चबाकर खाने से लाभ मिलता है. शिविर में वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, शिशुरोग, स्त्री रोग, माइग्रेन, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, मूत्ररोग, एलर्जी, मोटापा,अनिद्रा और अवसाद जैसी बीमारियों का फ्री में इलाज किया गया.
पढ़ें : चिरमिरी में जमीन फटने से लोगों में डर का माहौल
मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह
इस आयोजन में कोविड के सभी नियमों का पालन किया गया. साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने की भी सलाह दी गई. इस शिविर से 411 लोगों ने स्वास्थ्य संबंधित दवाइयां प्राप्त की. इस शिविर में डॉ. अमित पांडे, डॉ. रीतेश, डॉ. यशपाल सिंह, डॉ. शिवपाल सिंह, डॉ. अरविंद, डॉ. विनोद और राजेश्वर संतराम शामिल हुए.