ETV Bharat / state

कोरिया: सरकारी भट्टी में शराब में मिलावट, दो कर्मचारी गिरफ्तार - etv bharat

सरकारी शराब दुकान में मिलावट कर शराब बेचने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कर्मचारी शराब में पानी मिलाकर बेचा करते थे.

alcohol adulteration in government furnace
सरकारी भट्टी में शराब में मिलावट
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:35 PM IST

कोरिया: सरकारी शराब दुकान में शराब में मिलावट करने की खबर मुखबिर से मिलने के बाद पुलिस ने दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शराब को पानी की बोतल में भरकर बेचने का काम करते थे. इसके अलावा शराब में पानी मिलाकर मिलावट कर रहे थे.

सरकारी भट्टी में शराब में मिलावट

पढ़ें: महासमुंद: 505 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

two employees arrested
दो कर्मचारी गिरफ्तार

दरअसल झगराखाण्ड थाना प्रभारी विजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान खोंगापानी के कर्मचारी अंग्रेजी शराब की बोटल से आधी शराब निकालकर उसमें पानी भरकर और शराब की बोटल से निकाली हुई शराब पानी की बोतल में भरकर बेचने का काम करते थे. इस सूचना पर थाना प्रभारी झगराखाण्ड एवं थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ ने प्लानिंग के तहत एक व्यक्ति को शराब खरीदने शराब दुकान भेजा. जो बिसलेरी की प्लासिटक की बोतल में अंग्रेजी शराब लेकर पहुंचा. जिसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई. जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे.

पढ़ें: जांजगीर: शराब दुकानों के विरोध में महिलाओं ने किया चक्काजाम

alcohol adulteration in government furnace
सरकारी भट्टी में शराब में मिलावट

जहां शराब भट्टी व गार्ड रूम की तलाशी ली गई जहां अंग्रेजी शराब की 12 खुली बोतल पाई गई. इसके अलावा एक 15 लीटर वाले प्लास्टिक डब्बे में करीब 12 लीटर पानी एक स्टील का गिलास और बिसलेरी के 5 लीटर वाले जार में 2 लीटर शराब बरामद की गई. पुलिस ने सुपरवाइजर नरेश कुमार साहू और सेल्समैन संतोष राय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कैश काउंटर से चिन्हांकित रुपये भी बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

पढ़ें: महासमुंद पुलिस ने जब्त की 5 लाख रुपये की अवैध शराब

कोरिया: सरकारी शराब दुकान में शराब में मिलावट करने की खबर मुखबिर से मिलने के बाद पुलिस ने दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शराब को पानी की बोतल में भरकर बेचने का काम करते थे. इसके अलावा शराब में पानी मिलाकर मिलावट कर रहे थे.

सरकारी भट्टी में शराब में मिलावट

पढ़ें: महासमुंद: 505 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

two employees arrested
दो कर्मचारी गिरफ्तार

दरअसल झगराखाण्ड थाना प्रभारी विजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान खोंगापानी के कर्मचारी अंग्रेजी शराब की बोटल से आधी शराब निकालकर उसमें पानी भरकर और शराब की बोटल से निकाली हुई शराब पानी की बोतल में भरकर बेचने का काम करते थे. इस सूचना पर थाना प्रभारी झगराखाण्ड एवं थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ ने प्लानिंग के तहत एक व्यक्ति को शराब खरीदने शराब दुकान भेजा. जो बिसलेरी की प्लासिटक की बोतल में अंग्रेजी शराब लेकर पहुंचा. जिसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई. जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे.

पढ़ें: जांजगीर: शराब दुकानों के विरोध में महिलाओं ने किया चक्काजाम

alcohol adulteration in government furnace
सरकारी भट्टी में शराब में मिलावट

जहां शराब भट्टी व गार्ड रूम की तलाशी ली गई जहां अंग्रेजी शराब की 12 खुली बोतल पाई गई. इसके अलावा एक 15 लीटर वाले प्लास्टिक डब्बे में करीब 12 लीटर पानी एक स्टील का गिलास और बिसलेरी के 5 लीटर वाले जार में 2 लीटर शराब बरामद की गई. पुलिस ने सुपरवाइजर नरेश कुमार साहू और सेल्समैन संतोष राय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कैश काउंटर से चिन्हांकित रुपये भी बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

पढ़ें: महासमुंद पुलिस ने जब्त की 5 लाख रुपये की अवैध शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.