कोरिया: सरकारी शराब दुकान में शराब में मिलावट करने की खबर मुखबिर से मिलने के बाद पुलिस ने दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शराब को पानी की बोतल में भरकर बेचने का काम करते थे. इसके अलावा शराब में पानी मिलाकर मिलावट कर रहे थे.
पढ़ें: महासमुंद: 505 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
दरअसल झगराखाण्ड थाना प्रभारी विजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान खोंगापानी के कर्मचारी अंग्रेजी शराब की बोटल से आधी शराब निकालकर उसमें पानी भरकर और शराब की बोटल से निकाली हुई शराब पानी की बोतल में भरकर बेचने का काम करते थे. इस सूचना पर थाना प्रभारी झगराखाण्ड एवं थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ ने प्लानिंग के तहत एक व्यक्ति को शराब खरीदने शराब दुकान भेजा. जो बिसलेरी की प्लासिटक की बोतल में अंग्रेजी शराब लेकर पहुंचा. जिसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई. जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे.
पढ़ें: जांजगीर: शराब दुकानों के विरोध में महिलाओं ने किया चक्काजाम
जहां शराब भट्टी व गार्ड रूम की तलाशी ली गई जहां अंग्रेजी शराब की 12 खुली बोतल पाई गई. इसके अलावा एक 15 लीटर वाले प्लास्टिक डब्बे में करीब 12 लीटर पानी एक स्टील का गिलास और बिसलेरी के 5 लीटर वाले जार में 2 लीटर शराब बरामद की गई. पुलिस ने सुपरवाइजर नरेश कुमार साहू और सेल्समैन संतोष राय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कैश काउंटर से चिन्हांकित रुपये भी बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.