ETV Bharat / state

आदर्श गौठान ले रहा तेजी से आकार, जानिए इनमें क्या होगा खास - रोजगार

इन दिनों तेजी से सुराजी गांव योजना के तहत आदर्श गौठान बनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख स्लोगन 'छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बारी' पर जोरों से कार्य जारी है.

आदर्श गौठान ले रहा तेजी से आकार
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 6:14 PM IST

कोरिया: जिले में इन दिनों तेजी से सुराजी गांव योजना के तहत आदर्श गौठान बनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख स्लोगन 'छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बारी' पर जोरों से कार्य जारी हैं. सोनहत जनपद घूघरा गांव में बरसात के पहले गौठान निर्माण की कोशिश की जा रही है.

आदर्श गौठान ले रहा तेजी से आकार

गौठान से पशुओं की सेवा
बता दें कि प्रदेश सरकार के मंशा अनुरूप गांव के प्रति किसान को गौठान से होने वाला लाभ मिल सके, जिसके लिए पशुओं के लिए पानी-पीने की भी व्यवस्था की गई है. गौठान में कई जगह सीमेंट के बर्तननुमा नाद बनाए गए हैं. जिसमें एक साथ कई पशु पानी पी सकते हैं. गर्मी, धूप, बरसात से बचने के लिए छायादार शेड बनाए जा रहे हैं. उनके खाने के लिए गौठान के अंदर घास और पुआल की व्यवस्था की जा रही है. गौठान के अंदर गोबर इकठ्ठा कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जा रहा है. इसी के साथ उपचार की भी व्यवस्था की जाएगी.

लोगों को मिल रहा रोजगार
मामले में सोनहत जनपद संजय राय से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कई गांवों में आकर्षक गौठान बनाए गए हैं. इन गौठानों में मवेशियों के संरक्षण के साथ ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है. गौठान के अंदर कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से उच्च क्वॉलिटी चारागाह भी निर्मित किया जाएगा, पशुओं को प्रोटीन युक्त घास मिल सके, जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हो सके. इन गौठान के निर्माण से प्रत्यक्ष लाभ ग्रामीणों व किसानों को मिलेगा.

कोरिया: जिले में इन दिनों तेजी से सुराजी गांव योजना के तहत आदर्श गौठान बनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख स्लोगन 'छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बारी' पर जोरों से कार्य जारी हैं. सोनहत जनपद घूघरा गांव में बरसात के पहले गौठान निर्माण की कोशिश की जा रही है.

आदर्श गौठान ले रहा तेजी से आकार

गौठान से पशुओं की सेवा
बता दें कि प्रदेश सरकार के मंशा अनुरूप गांव के प्रति किसान को गौठान से होने वाला लाभ मिल सके, जिसके लिए पशुओं के लिए पानी-पीने की भी व्यवस्था की गई है. गौठान में कई जगह सीमेंट के बर्तननुमा नाद बनाए गए हैं. जिसमें एक साथ कई पशु पानी पी सकते हैं. गर्मी, धूप, बरसात से बचने के लिए छायादार शेड बनाए जा रहे हैं. उनके खाने के लिए गौठान के अंदर घास और पुआल की व्यवस्था की जा रही है. गौठान के अंदर गोबर इकठ्ठा कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जा रहा है. इसी के साथ उपचार की भी व्यवस्था की जाएगी.

लोगों को मिल रहा रोजगार
मामले में सोनहत जनपद संजय राय से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कई गांवों में आकर्षक गौठान बनाए गए हैं. इन गौठानों में मवेशियों के संरक्षण के साथ ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है. गौठान के अंदर कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से उच्च क्वॉलिटी चारागाह भी निर्मित किया जाएगा, पशुओं को प्रोटीन युक्त घास मिल सके, जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हो सके. इन गौठान के निर्माण से प्रत्यक्ष लाभ ग्रामीणों व किसानों को मिलेगा.

Intro:एंकर - छत्तीसगढ़ राज्य की तर्ज पर कोरिया जिले में भी सुराजी गांव योजना के तहत आदर्श गौठान बनाया जा रहा है। भूपेश सरकार की बुनियादी सोच ग्रामीण कृषि आधारित
ब्यवस्था को मजबूत करना है।Body:व्ही. ओ -छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख स्लोगन 'छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी,नरवा गरुवा घुरूवा अऊ बारी '। पर जोरो से कार्य जारी है हम बात कर रहे हैं कोरिया के सोनहत जनपद ग्राम
घूघरा गौठान की जहां बरसात के पूर्व गौठान निर्माण की कोशिश की जा रही है । ताकि सरकार के मंशा अनुरूप गांव के प्रति किसान को गौठान से होने वाला लाभ मिल सके जिसके लिये पशुओं के पानी पीने की ब्यवस्था की गयी गौठान में कई जगह सीमेंट की बर्तननुमा नाद बनायी गयी है। जिसमे एक साथ कई पशु पानी पी सकते हैं। गर्मी धूप बरसात से बचने के लिए छाया बनाया जा रहा ,उनके खाने के लिए गौठान के अन्दर घास व पुवाल की ब्यवस्था की जा रही है ।गोठान के अंदर गोबर इकठ्ठा कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जा
रहा है पशुओं के उपचार की ब्यवस्था भी की जाएगी गौठान के अंदर कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से उच्च क्वालिटी का चारागाह भी निर्मित किया जायेगा ताकि पशुओं को प्रोटीन युक्त घास मिल सके जिससे दूध उत्पादन में बृद्धि हो सके। इन गौठान के निर्माण से प्रत्यक्ष लाभ ग्रामीणों व किसानों को मिलेगा और कृषि आधारित ग्रामीण ब्यवस्था सुधरेगी रोजगार के साधन बढ़ेंगे लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन आएगा ।

बाइट-1- रामलाल (ग्रामीण)
बाईट-2 बोधन (ग्रामीण)
बाइट-2-संजय राय(सीईओ,सोनहत जनपद)Conclusion: इन गौठान के निर्माण से प्रत्यक्ष लाभ ग्रामीणों व किसानों को मिलेगा और कृषि आधारित ग्रामीण ब्यवस्था सुधरेगी रोजगार के साधन बढ़ेंगे लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन आएगा ।
Last Updated : Jun 6, 2019, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.