कोरिया: जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम भरतपुर में युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी पर युवती के साथ 8 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता का कहना है कि उसके मना करने पर आरोपी उसके फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा और शादी करने से भी इनकार कर दिया. पीड़िता के परिजनों को पता लगने पर आरोपी उन्हें भी युवती के फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला ?
जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते समय पीड़िता ने बताया कि वह 8 साल पहले अपने रिश्तेदार के घर भरतपुर आई थी. उसी समय उसकी मुलाकात आरोपी रवि महाजन से हुई. आरोपी रवि ने युवती को एक पर्चा दिया. दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ने के बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिए भरतपुर के एक स्कूल के पास बुलाया और वहां जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.
नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के विरोध पर फोटो वायरल करने की दी धमकी
युवती ने इसका विरोध करते हुए घर में बताने की धमकी दी, तो आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया. पीड़ित युवती ने बताया कि उसके बाद युवक को जब भी मौका मिलता, वो उसके साथ संबंध बनाता रहता था. इसी बीच आरोपी ने उसकी फोटो भी खींच ली और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. युवती के शादी करने का बोलने पर आरोपी ने शादी से भी इनकार कर दिया.
पहले से शादीशुदा था आरोपी
आरोपी युवक के शादी से मना करने के बाद पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद पता लगा कि युवक का नाम रवि केवट है और वह जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कर्मचारी के पद पर पदस्थ है. आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.
बलौदाबाजार में अपनी 14 साल की बेटी से पिछले 3 सालों से रेप कर रहा था पिता, गिरफ्तारी
परिजनों को भी फोटो वायरल करने की दी धमकी
आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को भी युवती के फोटो को वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी. साथ ही फोन पर गालीगलौज भी करने लगा. युवती के परिवार वाले जब भी शादी के लिए कोई भी रिश्ता देखते, तो उसमें भी बाधा उत्पन्न करने लगा. यही नहीं युवती के भतीजे को अगवा करने की भी धमकी देने लगा. पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर थाना जनकपुर पुलिस ने आरोपी रवि केवट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.