कोरियाः जिला थाना क्षेत्र के जनकपुर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नाबालिग गांव के कुआं से पानी भरने गई थी. उसको अकेला देखकर आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.
नाबालिग से छेड़छाड़
पीड़िता के परिजनों ने 22 फरवरी को थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया. परिजनों का कहना है कि नाबालिग कुएं से पानी भरने गई थी. पीड़िता को अकेला देखकर आरोपी धर्मेंद्र बैगा उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. जब पीड़िता की मां वहां पहुंची तो उसे देख आरोपी गाली-गलौज करने लगा. जिसके बाद आरोपी अपने घर की ओर भाग गया.
-जहां मिली पनाह वहीं मिला धोखा, नाबालिग से मौसा ने किया दुष्कर्म
पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ा
कोरिया एसपी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी धर्मेंद्र बैगा को गिरफ्तार किया.